बीरगंज।(vor desk )।नेपाल के बीरगंज में एक छात्रा पर एसिड अटैक की घटना से सनसनी मच गई।घटना तब घटी ,जब,पीड़िता शुक्रवार की अहले सुबह स्कूल जा रही थी।इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा हो रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक,बीरगंज के छपकैया निवासी रसूल अली की 15 वर्षीया पुत्री मुस्कान खातून पर एसिड अटैक किया गया।वह अपने घर से अपने एक सहपाठी के साथ स्कूल जाने के लिए वीरता क्षेत्र अंतर्गत गणेशमान चौक के समीप पहुची,तो,घात लगाए युवकों ने उस पर एसिड फेंक दिया।इस हमले के बाद बुरी तरह जख्मी मुस्कान तड़पने लगी।
सूत्रों का दावा है कि पड़ोसी मुस्लिम लड़कों ने ही उक्त अमानवीय हरकत की है।प्रथम दृष्टया मामला एक तरफा प्रेम का बताया जा रहा है। घटना शुक्रबार की सुबह सवा छह बजे घटित हुई है । एसिड लगने से खातुन गम्भीर घायल है ।जिसे स्थानीय नारायणी अस्पताल में प्रथमिक उपचार के बाद काठमांडू रेफर कर दिया गया है।
बताया गया कि एसिड प्रहार से जख्मी पीड़िता को उपचार के लिए काठमांडू स्थित कीर्तिपुर अस्पताल में भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक,बीरगंज के रेशम कोठी स्थित मुस्कान त्रिभुवन माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्रा हैं। एसिड प्रहार के कारण पीड़िता के चेहरा,हाथ समेत शरीर का करीब आधा भाग पूर्ण रुप में जल गया है।
बालिक के परिजनों ने दावा किया है कि मुस्कान पर स्थानीय शमशाद मियां व मजिद आलम समेत अन्य ने एसिड अटैक किया है।वे रिश्तेदार बताये जा रहे हैं।
इस घटना में पुलिस ने शमसाद को हिरासत में लिया है।जबकि, अन्य की खोज जारी है।बीरगंज के डीएसपी अनन्त राम शर्मा ने बताया कि जांच व छापेमारी जारी है।उन्होंने बताया कि मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का है।आरोपियों की पहचान कर ली गई है।इधर,इस अमानवीय घटना से बीरगंज में काफी रोष देखा गया।सूचना के साथ ही बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई ।