रक्सौल ।( vor desk )। शहर के मुख्य पथ स्थित रूप बहार परिसर में भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल की विशेष बैठक वरीय सदस्य ध्रुव सर्राफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि के साथ शुरू हुआ।तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के वरीय सदस्य ध्रुव सर्राफ ने पुरानी कमिटी को भंग कर नयी कार्यकारिणी गठन पर चर्चा की। मंच के सभी सदस्यों से चर्चा के उपरांत अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह सचिव – नीतेश कुमार , वित्त सचिव-सीताराम गोयल उपाध्यक्ष कमल मस्करा एवं सुनील कुमार-2 , सेवा एवं संस्कार संयोजक -सुनील कुमार , संगठन संयोजक -विजय कुमार साह , पर्यावरण संयोजक प्रशांत कुमार , मीडिया प्रभारी के लिए रजनीश प्रियदर्शी एवं प्रांतीय पदाधिकारी के लिए अरविन्द जायसवाल का नाम प्रस्तावित हुआ जिसका सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से अनुमोदन किया।
इस मौके पर परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि भारत विकास परिषद उत्तर बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद एवं महासचिव सच्चिदानंद पटेल के पर्यवेक्षक के रूप में रक्सौल शाखा की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नयी कार्यकारिणी का गठन हुआ है। नये पदाधिकारियों की सूची प्रांत को प्रेषित कर दी गयी जिस पर प्रांतीय पदाधिकारियों ने मुहर लगा दी है। प्रांतीय महासचिव श्री पटेल एवं वरीय सदस्य ध्रुव सर्राफ ने नव मनोनीत अध्यक्ष एवं सचिव को बधाई देते भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में परिषद की सेवा कार्यों एवं रचनात्मक गतिविधियां में अधिक तेजी आयेगी।अपने मनोनयन पर परिषद के नव मनोनीत अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन के लिए संरक्षक मंडल एवं सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ ।डॉ. सिंह ने सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भरोसा जताया कि सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से समन्वय स्थापित कर उनके सहयोग व समर्पण से परिषद सेवा , पर्यावरण समेत विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व की भाँति मानवता एवं राष्ट्र के हित में कार्यक्रम करने के संकल्पबद्ध है।उन्होंने यह भी कहा कि परिषद प्रबुद्धजनों समेत शिक्षाविदों, चिकित्सकों , बैंकर्स , कानूनविदों एवं समाजसेवी लोगों का गैरराजनीतिक संगठन है जिसके सभी सदस्यगणों का अपने ज्ञान एवं अनुभव से आमलोगों को जागरूक करने , सेवा एवं जनहित कार्यों को सतत् जारी रख जीवन की सार्थकता सिद्ध करना ध्येय है। बीते दो वर्षों में कोरोना काल में पाबंदियों के कारण परिषद की गतिविधियां आंशिक रूप से प्रभावित रही थी।चूँकि अब सामान्य स्थिति हो गयी है ऐसे में प्रांत के आला पदाधिकारियों के मार्ग दर्शन एवं सदस्यों के सहयोग एवं समन्वय से सेवा एवं जनहित कार्यों को गति देने के लिए नयी कार्यकारिणी संकल्पबद्ध है। वहीं इस मौके पर अवधेश सिंह, सुरेश धनोठिया, कमल मस्करा, सुभाष अग्रवाल,हरीश खत्री, शांति प्रकाश., रमेश कुमार, धर्मनाथ प्रसाद, अनिल कुमार , अमित बजाज, द्वारिक सर्राफ अरविंद जायसवाल , मनोज सिंह , नरेश मित्तल, समेत कई सदस्य उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष डॉ. आर.पी.सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है !