आदापुर।( vor desk )।काम की तलाश में मजदूरों के ठेकेदार के साथ शनिवार को प्रखंड के अंधरा पंचायत के लतियाही गांव, रामगढवा के चम्पापुर व नेपाल मजदूरों से लदा पीकप वैन यूपी को गोरखपुर के मंझरिया(रामगढ़ताल) के समीप द्रुतगति आ रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।दुर्घटना इतना भयावह था कि पिकप में सवार दो लोगो की मौत घटना स्थल पर हो गयी। वहीं 18 लोग गम्भीर रूप से घायल है।
जिनका उपचार गोरखपुर सदर अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय ग्रामीण मदनचंद्र प्रसाद ने बताया कि लतियाही गांव से 13 लोग शिमला जा रहें थे, जबकि सात चम्पापुर व नेपाल के थे। मृतकों की पहचान अंधरा पंचायत के लतियाही गांव निवासी बागड पासवान के 30 वर्षीय वरूण कुमार पासवान व नथुनी शर्मा के 32 वर्षी कृष्णा कुमार शर्मा के रूप में हुई।है । घायलो में बासुदेव साह के पुत्र सहिन्द्र साह, रामजी साह के पुत्र त्रिलोकन साह, रामपुकार साह के पुत्र रामजलन साह, लालबहादुर साह के पुत्र राजा कुमार, बासुदेव साह के पुत्र अनिल साह, महादेव साह के पुत्र सोनालाल कुमार व कारी कुमार, किशोरी शर्मा के पुत्र मंजय कुमार व दुखी साह के पुत्र लालबाबु साह सहित अन्य शामिल है। रामगढवा थाना क्षेत्र के चम्पापुर तथा नेपाल परसा जिला के धुर्मी गांव के है ।उक्त घायलों का ईलाज गोरखपुर स्थित सरकारी मेडिकल कालेज में चल रहा है। मृतक के पिता नथुनी शर्मा ने बताया सभी को स्थानीय ठीकेदार श्रीभगवान किसी फैक्ट्री में काम दिलाने के नाम पर ले जा रहें थे। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिजन गोरखपुर के लिए रवाना हो चुके है।इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है,जबकि घायलों का ईलाज गोरखपुर के सदर अस्पताल में चल रहा है।