रक्सौल।(vor desk )।बिहार में हो रहे एमलसी चुनाव में कांग्रेस व राजद की आपसी तल्खी सामने आ गई है।अब तक कांग्रेस व राजद यानी दोनो पार्टी महागठबंधन में एक साथ मिल कर लड़ती थी।उप चुनाव के बाद से तनाव बढा है और तल्खी साफ दिख रही है।महागठबंधन में रहे राजद के प्रत्याशी को चुनाव में समर्थन पर कांग्रेस ने अपने एक नेता के विरुद्ध तलवार खींच ली है।आरोप है कि रक्सौल के कांग्रेस नेता राजद के एमलसी प्रत्याशी बबलू देव को मदद कर रहे हैं।
इसी वजह से रक्सौल विधानसभा क्षेत्र संख्या 10 से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता रामबाबू यादव को पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया है।इस बाबत कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिसूचना जारी कर दिया गया है ।मिली जानकारी के मुताबिक,जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ल एवं अन्य लोगों से प्राप्त लिखित एवं मौखिक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।आरोप है कि श्री यादव जो पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी तथा पार्टी में रहते हुए पार्टी विरोधी कार्य कर रहे थे।जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से बताया गया कि रामबाबू यादव कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी महेश्वर सिंह के विरोध में कार्य कर रहे थे तथा राजद प्रत्याशी के समर्थन में खुलेआम वोट मांग रहे थे। इनका यह कार्य पार्टी विरोधी है और इनके विरुद्ध अनुशासन की करवाई करना पार्टी हित में है ।पार्टी के अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष कृपा नाथ पाठक की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि श्री यादव के द्वारा किए गए पार्टी विरोधी कार्य से असंतुष्ट होकर बिहार कांग्रेस कमिटी के अनुशासन समिति ने निर्णय लिया है कि श्री यादव को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से छः वर्षों के लिए निष्काषित किया जाता है।हालांकि,इस बाबत श्री यादव की प्रतिक्रिया नही मिल सकी है।जबकि,श्री यादव के समर्थकों का कहना है कि श्री यादव महागठबन्धन के नेता रहे हैं।ऐसे में शीर्ष राजद नेताओं से अच्छे सम्बंध हैं।इसीलिए इस तरह का आरोप बेबुनियाद है।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )