Monday, November 25

आदापुर के घोड़ासहन बॉर्डर पर एसएसबी व ग्रामीणों में झड़प,दर्जनों चोटिल!

आदापुर।( vor desk )।सीमावर्ती आदापुर प्रखण्ड के हरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ासहन बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों व सिरिसियां कला पंचायत के ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प की सूचना है। बताते हैं कि इस झड़प में दोनों पक्षों के लोग चोटिल हुए है।सूत्रों व प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,घोड़ासहन बीओपी पर तैनात एसएसबी के जवान अपनी रूटीन जांच के दौरान बॉर्डर पर लगे हुए थे।इसी क्रम में घोड़ासहन गांव से विदाग़री करा सिरिसिया कला पंचायत के मुखिया मो.जाफर अली के पुत्र सिकन्दर आजम आ रहे थे।वाहन जांच के दौरान तूँ-तूँ-मैं-मैं हो गयी।इसकी खबर ग्रामीणों को लगी और वे दो किमी दूर से घोड़ासहन एसएसबी कैम्प की ओर दौड़ पड़े।

सैकड़ों की संख्या में उमड़े ग्रामीणों के हुजूम को नियंत्रित करने के लिए एसएसबी जवानों ने हल्का बल प्रयोग भी किया,जिससे लोग उत्तेजित हो गए और आक्रोशित लोगों की ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी। घटना की सूचना मिलते एसएसबी कैम्प पर सैकड़ों की संख्या में एसएसबी जवान व पुलिस पहुंचे।देखते-ही-देखते सीमाई गांव घोड़ासहन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।स्थिति को उपप्रमुख मो.असलम,मुखिया जाफ़र अली उर्फ बच्चू बाबू,राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष मोबारक अंसारी आदि गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप से नियंत्रित किया जा सका।इस घटना में एसएसबी घोड़ासहन बीओपी के कमांडर एसआई सत्यजीत शर्मा,चंदन कुमार(नायक टोला बीओपी)जीडी विकास,एससीजीडी जयकिशोर मिश्र व कॉन्स्टेबल अलखदेव चोटिल हो गए,जबकि ग्रामीणों व राहगीरों को भी चोटें आई है,जिसमें सिरिसियां कला गांव के गामा देवान,शहादत मियां व रामाधार प्रसाद(घोड़ासहन) सहित अन्य भी चोटिल हुए है।

इस घटना को लेकर उग्र ग्रामीणों को एसएसबी के उप-सेनानायक बृजेश राय,सहायक कमांडेंट विकास केएम व उपप्रमुख मो.असलम,मुखिया मो.जाफ़र अली,राजद नेता मोबारक अंसारी आदि के बीच चली वार्ता के बाद सुलझाया जा सका और ग्रामीणों का हुजूम वापस लौटा।मौके पर पुलिस अंचल निरीक्षक ई.कल्पना कुमारी,प्रभारी थानाध्यक्ष पीबी गुरुंग,आदापुर थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार,जब्बार हुसैन(नकरदेई) आदि भी सदल-बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!