रक्सौल।( vor desk )।स्थानीय केसीटीसी कॉलेज में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई एवं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह की अध्यक्षता प्रो0 चंद्रमा सिंह ने किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए इग्नू के समन्वयक प्रोफ़ेसर डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं महान दार्शनिक थे। उन्होंने एक सहायक प्राध्यापक के रूप में अपने जीवन की शुरुआत कर भारत के सर्वोच्च पद पर सुशोभित हुए। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि उनकी प्रतिभा, योग्यता एवं विद्वता से प्रेरित होकर उन्हें संविधान निर्मात्री सभा का सदस्य बनाया गया था। प्रो0 वाजुल हक ने कहा कि उन्होंने शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ाया। प्रो0 दिनेश पांडे ने कहा कि शिक्षा और राजनीति में उत्कृष्ट योगदान के लिए 1954 में भारत रत्न की उपाधि प्रदान की गई। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रो0 अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा ,प्रो0 सुधीर कुमार प्रो0विनोद अग्रवाल,प्रो0 बदरे आलम ,प्रो0 रमाशंकर प्रसाद,प्रो0 रविशंकर सिंह ,प्रो0 जिछू पासवान, शर्मा प्रसाद, कुमार अमित, चंचल कुमारी, शशि भूषण तिवारी ,संजीत कुमार अजीत ठाकुर, साधु शरण पासवान, उदय प्रकाश, राहुल कुमार, चंद्रिका प्रसाद ,चंद्रिका यादव, रवि भूषण कुमार आदि प्रमुख थे। रक्सौल एच डी एफ सी बैंक के डिप्टी ब्रांच मैनेजर धीरेंद्र झा, रियाज अहमद, एवं राकेश कुमार ने सभी शिक्षकों को कलम एवं कार्ड देकर सम्मानित किया । साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट के बीच केक काटा गया