रक्सौल।( vor desk )।आदापुर में आहूत पंचायत शिक्षक नियोजन विवादों के घेरे में आ गया है।नियोजन के लिए काउंसेलिंग में उपस्थित लोगों का आरोप है कि वे दिन भर काउण्टर पर जमे रहे किन्तु उनकी एक नही सुनी गई और कोटिवार अभ्यर्थियों को बुलाया जाना था,किन्तु नियोजन समिति द्वारा व्यापक धांधली बरती गई।कोरैया पंचायत के विकलांग शिक्षक अभ्यर्थी जितेंद्र कुमार महतो दिन भर इंतजार करते रह गये कि लेकिन उनकी एक नही सुनी गई और उन्हें नियोजन से वंचित कर दिया गया।लक्ष्मीपुर-पोखरिया व अंधरा पंचायत में शिक्षक अभ्यर्थियों के मौजूद रहने के बाद भी काउंसेलिंग नही किया गया।इस मुद्दे को लेकर वंचित अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया।प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बुधवार को पंचायत शिक्षक नियोजन शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में विभिन्न पंचायतों के अलग-अलग काउंटर खोले गए थे और अभ्यर्थियों की भीड़ जमी हुई थी।बावजूद,अंदरखाने में वास्तविक अभ्यर्थियों को नियोजन से वंचित करने के लिए जमकर साजिश हुई और अंधरा, लक्ष्मीपुर-पोखरिया पंचायत के शिक्षक नियोजन स्थगित कर दिया गया।वही,सिरिसिया कला पंचायत का शिक्षक नियोजन देर शाम तक नही हो सका है।अभ्यर्थी बृजनंदन प्रसाद ने बताया कि अंधरा पंचायत में भी काउंसेलिंग नही कराया गया और व्यापक धांधली बरती गई। इस बाबत पूछे जाने पर पंचायत सचिव चन्द्रदेव राम ने बताया कि पंचायत शिक्षक नियोजन समिति ने जो रोस्टर बनाया था उसमें व वर्तमान रोस्टर में भिन्नता होने की वजह से शिक्षक नियोजन को स्थगित कर दिया गया है।मौके पर मौजूद सीओ संजय झा व बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि वे लोग बतौर दण्डाधिकारी के रूप में तैनात है,लेकिन बगैर अभ्यर्थियों के काउंसेलिंग कराए पंचायत सचिव फरार हो गए।शिक्षक नियोजन में धांधली के कारण दर्जनों अभ्यर्थी मायूस हो वापस लौट गए।