रक्सौल ।( vor desk )।शहर के श्री सत्यनारायण पंचायती मारवाड़ी ट्रस्ट व अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वधान में सोमवार को फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी को लड्डू गोपाल उत्सव मनाया गया. जिसमें श्री श्याम बाबा की 13 घंटों की अखंड ज्योति एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इसके उपरांत मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें तकरीबन 500 से 600 भक्त मौजूद रहेंगे बता दें कि लड्डू गोपाल उत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी की गई है जिसमें 35 लड्डू गोपाल मनमोहक आकर्षक बनाकर लाया गया. यह बता दे कि लड्डू गोपाल का तात्पर्य भगवान कृष्ण से है जिन्हें मारवाड़ी समाज में इस बाल स्वरूप की सेवा की जाती है.
भगवान कृष्ण का अन्य स्वरूप राजस्थान में खाटू नामक स्थान पर विराजमान है. वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सत्यनारायण पंचायती मारवाड़ी मंदिर के सचिव कैलाश चंद्र काबरा, राजकुमार अग्रवाल पुरुषोत्तम अग्रवाल गणेश अग्रवाल, महिला सम्मेलन के अध्यक्ष विनायक सचिव सोनू काबरा कोषा अध्यक्ष संगीता धनौटीया, अनुजा अग्रवाल सुमन अग्रवाल शशि अग्रवाल शिखा रंजन ज्योति अग्रवाल आदि की भूमिका रहे. लड्डू गोपाल महोत्सव के शुभ अवसर पर रक्सौल में पहली बार वेब सीरीज का शुभारंभ किया जाना है जिसका बैनर का शुभारंभ प्रथम दृष्टया लूजर जो सुरार्चिता फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा किया जा रहा है जिस के डायरेक्टर गोपाल काबरा को डायरेक्टर आशीष गुप्ता आगा करा प्रीति कुमारी अभिनेता अर्पित त्रिपाठी, अंकुश गुप्ता, आदर्श , बादल, अपराजिता श्रीवास्तव सहित अन्य कलाकार मौजूद थे बता दे लूजर योर स्कूल पर आधारित साइंस फिक्सेशन कहानी है जिसका शुभारंभ इस मौके पर भी किया गया.