रक्सौल।( vor desk )।अंतर्राष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E की इकाई संस्था लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा स्थानीय “एस ए भी स्कूल” के कक्षा चार से दस के सैकड़ों बच्चियों का “आंख जांच” नेपाल आंखा अस्पताल के डाक्टर मुस्तफा आलम, राहुल कुमार गुप्ता, मनीष सिंह,दिपरंजन कुमार तथा पवित्रा चौधरी की टीम के द्वारा किया गया।
जिसमें काफी बच्चियों के आंखों में समस्या पाई गई, जिनकी अलग से विस्तृत जांच के उपरांत दिशा निर्देश एवं आवश्यकतानुसार चश्मा भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उपरोक्त जांच शिविर में सहयोगी के रूप में एस ए भी स्कूल के शिक्षक अशोक सिंह, अरविंद कुमार सिंह, विक्टर डेका,एस.पी.यादव, बिनोद कुमार सिंह तथा कुमार नितीश ने काफी मजबूती से अपनी बहुमूल्य योगदान प्रदान किया।
जिसकी जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि लायंस क्लब एक समाजसेवी संस्थाओं में विश्व की अग्रणी स्वंयसेवी संस्थाओं में से एक है, जिसकी समाजिक कार्यों में सदैव तत्परता से सकारात्मक भाव से कार्य करने में एक अलग प्रतिष्ठा एवं पहचान प्राप्त है।
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की स्थापना वर्ष 2002 में हुई तब से निरंतर समाजिक कार्यों बढ़चढ़ अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन करती आ रही है। इसी जनसेवा कार्य के तहत भविष्य के कर्णधार स्कूली बच्चों की समुचित स्वास्थ की चिंतन करते हुए क्लब सदस्यों लायन प्रोफेसर रजनीश कुमार गुप्ता, लायन नारायण रुंगटा, लायन पवन किशोर कुशवाहा, लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार, लायन साइमन रेक्स,लायन हेमंत अग्रवाल, लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन, लायन राजीव रंजन गुप्ता, लायन पंकज वर्णवाल, लायनेस सीमा वर्णवाल, लायनेस प्रियंका सोनी, लायनेस सुशीला धनोठिया, लायनेस नूतन चौरसिया के साथ साथ लायनेस डॉ.भावना चौहान ने अपनी सक्रिय भागीदारी से आंख जांच शिविर को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभाई। शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष चौरसिया ने लायंस क्लब के प्रतिक लायन घंटी बजाकर किया। कार्यक्रम का समापन, सम्मिलित सभी सम्मानित सहभागियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ राष्ट्रगान गाकर किया गया। सचिव लायन पवन किशोर ने कहा कि कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होने के कारण अधिकांशतः बच्चें आंख की समस्या से ग्रसित हुए हैं। अतः स्थानीय शहरी एवं ग्रामीण स्कूली बच्चों का लायंस क्लब ऑफ रक्सौल समय समय पर निरंतर स्वास्थ सेवा मुहैया कराने के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम का संचालन लायन प्रोफेसर रजनीश कुमार गुप्ता ने करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह के स्वस्थ शिविर सुप्रसिद्ध डाक्टरों की कुशल नेतृत्व में जैसे आंख जांच, दांत जांच, जेनरल स्वास्थ जांच आदि का आयोजन लायंस क्लब ऑफ रक्सौल करने के लिए प्रतिबद्ध है।