रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में 2004 में स्थापित साहित्य, कला,समाज व सांस्कृति को समर्पित संस्था ‘सम्भावना’ की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को आयोजित हुई।शहर के राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित हुई इस बैठक में संगठन के विस्तार, मजबूती के साथ ही होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन सह कवि सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा हुई।सम्भावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी 15 मार्च( मंगलवार ) को संध्या 6 बजे से श्री राम जानकी मंदिर परिसर में भव्य होली मिलन समारोह सह कवि सम्मेलन आयोजित होगा।जिंसमे देश व क्षेत्र के नामी गिरामी कवि शरीक होंगे।चूकि, कोरोना काल की वजह से प्रति वर्ष आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम पिछले दो वर्षों से नही हो सका था,जिस कारण इस बार इसे भव्य व सफल बनाने पर एक स्वर से जोर दिया गया।संस्था अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त व सह अध्यक्ष शिवपूजन प्रसाद ने अपील किया कि होली मिलन सह कवि सम्मेलन को तन मन धन से सफल बनायें।
वहीं,भाजपा के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने साहित्य,कला,संस्कृति को संरक्षित करने पर बल देते हुए कहा कि रक्सौल के पुराने गौरव को लौटाने की जरूरत है।भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश आईटी सेल प्रभारी राज कुमार गुप्ता ने जोर दिया कि सम्भावना की गतिविधियों को चलते रहना चाहिए। वहीं,भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई जितेंद्र कुमार ने आगामी दिनों रक्सौल महोत्सव आयोजित करने पर जोर दिया।वहीं,रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह,लौकरिया एपीएचसी के प्रभारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह व मेडिकल ऑफिसर डॉ मुराद आलम ने कहा कि साहित्यिक गतिविधियों को जिंदा रखने की जरूरत है,क्योंकि,यह जिंदा लोगों की पहचान है।वहीं,समाजसेवी धुरुव नारायण श्रीवास्तव,सेवा निवृत्त शिक्षक विशम्भर प्रसाद ,व्यवसायी आनन्द रूंगटा,सामाजसेवी पूर्णिमा भारती,कुमार कमलेश आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया।मौके पर पूर्व नगर परिषद सभापति ओम प्रकाश गुप्ता,रविन्द्र मिश्रा,पन्नालाल प्रसाद,शशि भूषण सिंह, भैरव प्रसाद, दिनेश धनोठिया ,सुरेश कुमार साह,आलोक श्रीवास्तव, द्वारिका सर्राफ,रामजी प्रसाद,महम्मद निजामुद्दीन,त्रिलोक प्रसाद सिन्हा, शिव शंकर प्रसाद,मदन प्रसाद गुप्ता(पूर्व मुखिया ),राम निवास भारती, चन्द्र किशोर प्रसाद,रजनीश प्रियदर्शी,सुबोध कुमार,रामा शंकर प्रसाद,राम लखन प्रसाद गुप्ता,नारायण प्रसाद,स्वर्ण सिंह,सन्नी पटेल,विजय श्रीवास्तव,राजकुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता,बबलू केशरीवाल,राजेन्द्र प्रसाद,अरुण सिंह,रमेश कुशवाहा,शम्भू प्रसाद चौरसिया,राजू गुप्ता,रमेश कुमार,राज किशोर राय उर्ग भगत जी,गणेश धनोठिया,पपु कुमार,कन्हैया सर्राफ, अजय कुमार,लक्ष्मण गिरी,लक्ष्मण प्रसाद,राजेश कुमार शिक्षक,छोटेलाल प्रसाद,विश्व नाथ प्रसाद,सूरज गुप्ता,मुरारी कुमार आदि शामिल थे।