रक्सौल।( vor desk )।विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ई से संबद्ध संस्था लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की मासिक बैठक आयोजित हुई।इस अवसर पर “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। स्थानीय “एस ए भी स्कूल” रक्सौल में आयोजित बैठक में ध्वज वंदना एवं देशगान के उपरांत उपस्थित लायन सदस्यों अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता में सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन राजु कुमार गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष लायनेस सुशीला धनोठिया, फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायनेस रेणु रुंगटा, लायनेस प्रियंका सोनी, सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा, मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन साइमन रेक्स, मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन चेयरपर्सन लायन हेमंत अग्रवाल, क्लब डायरेक्टर लायन विवेकानंद सिन्हा, लायन पंकज वर्णवाल के साथ साथ नये सदस्यों लायन डॉ.प्रदीप कुमार को एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार, लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन को उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, लायनेस डॉ.भावना चौहान को लायनेस सीमा वर्णवाल, लायनेस गीता देवी कुशवाहा को लायनेस पूनम देवी गुप्ता तथा फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायनेस नूतन चौरसिया ने लायनेस पूनम देवी गुप्ता को लायन प्रतिक चिन्ह “लायन पिन” पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराया। तत्पश्चात अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने सभी सदस्यों को शपथग्रहण कराने के साथ सरनेम लायन शब्द से अलंकृत करते हुए कहा कि हम सभी लायन सदस्य अपनी एकजुटता एवं कर्तव्यपरांयता के साथ समाजसेवी कार्यों में सदैव प्रयत्नशील रहते हुए क्रियात्मक कार्यकलाप के लिए तत्परता से प्रयत्नशील रहेंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से 12 मार्च 2022 को सुबह 10.00 बजे से “एस ए भी स्कूल” के बच्चों का निःशुल्क आंख जांच करने का निर्णय लिया गया। साथ ही क्लब की पारम्परिक परिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन 16मार्च को संध्या 06.30 बजे से करने का निर्णय के साथ बैठक की समापन कोरोनाकाल में स्वर्ग सिधार चुके पुण्यात्माओं एवं विश्व शांति के लिए मौन धारण कर, ईश्वर से प्रार्थना करते हुए मानव कल्याण की कामना किया गया।