Sunday, November 24

पटना से नेपाल पहुंची बाइक राइडर्स टीम ,भारत-नेपाल मैत्री रिश्ते की मजबूती व रोड सेफ्टी का दिया संदेश

रक्सौल।( vor desk )।भारत/नेपाल के द्विपक्षीय रिश्ते,पर्यटन व सड़क सुरक्षा चेतना प्रवर्द्धन के उड़ेध्य से भारतीय बाइकर्स की एक टीम पटना से वीरगंज बॉर्डर पहुंची।जहां उसका स्वागत हुआ।बिहार से 25 सदस्यों वाले बाइक राईडर्स 25 बाइक से नेपाल के प्रदेश 3 अंतर्गत मकवानपुर के हेतौड़ा के लिए रवाना हुए हैं।जहां फोर नेपाल द्वारा नेपाल राइडर्स मिट आयोजित है।’ब्रोदर्स हुड राइडर्स एस्क्वायड ‘की टीम राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय बाइक राइडिंग पर जाती रहती है।लगातार चौथी बार यह बाइक राइडर्स टीम नेपाल गई है।बीआरएस के लीडर एमएम आजम ने बताया कि हम पिछले चार वर्ष से नेपाल के निमंत्रण पर यहां आते रहते हैं।जिसका उद्देश्य आपसी रिश्ते – मैत्री की मजबूती, पर्यटन प्रवर्द्धन के साथ आम लोगों को ट्रैफिक नियमो की जानकारी दे कर दुर्घटना से बचाव के लिए जगरुक्त करना है।हेतौड़ा में इसी उद्देश्य से नेपाल राइडर्स मिट आयोजित है।जिंसमे नेपाल समेत आमंत्रित बाइक राइडर्स पहुँचेंगे।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

बाइक राइडर्स की टीम में शामिल बिहार के जय नगर के प्रखण्ड प्रमुख सचिन ने बताया कि हमारी बाइक राइडर्स टीम पटना से मकवानपुर तक रुक रुक कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है।इसलिए कि सडक पर मेजर क्राउड के बीच बाइक चालक सबसे ज्यादा रिस्क में रहते हैं।साइकल की जगह बाइक ने ले ली है।हर कोई हड़बड़ी में रहता है।ऐसे में रोड सेफ्टी का ध्यान रखते हुए बाइक चालक को हेलमेट पहनने समेत ड्राइविंग रूल को फॉलो करना जरूरी होता है,वरना जान जा सकती है।टीम में में 50 सदस्य हैं।लेकिन,इस बार कोविड सतर्कता के तहत मात्र 25 बाइक राइडर्स ही नेपाल आये हैं।टीम में शामिल रॉकी सिंह, रंजेश कुमार,वाना, सादिक मल्लिक,सुमन,नौशाद अली,सुनील शामिल हैं।उनका कहना था कि यह टीम समय समय पर दुनिया के विभिन्न देशों में बाइक से यात्रा करती रही है।नेपाल से यह टीम 6 मार्च को वापसी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!