रक्सौल।( vor desk )।नेपाल के रास्ते चाइनीज सेव की तस्करी जोर शोर से जारी है।लेकिन,बॉर्डर पर लगाम की बजाय खानापूर्ति जारी है। इसी बीच मंगलवार को एक अभियान के तहत
रक्सौल स्टेशन पर आरपीएफ एवं कस्टम विभाग ने बड़ी करवाई करते हुए भारी मात्रा में चीनी सेव बरामद किया है।ऊक्त बरामदगी सत्याग्रह एक्सप्रेस के भिपीओ ( पार्सल) से लाखो रुपये मूल्य के 118 कार्टून चाईनिज सेव जप्त हुआ।बताया गया है कि देर रात नेपाल से बॉर्डर पार कर इसे स्टॉक किया गया था। सत्याग्रह एक्सप्रेस के पार्सल में लोड कर देश के अन्य हिस्सों में चाइनीज सेव को भेजने की योजना थी।बरामदगी की पुष्टि करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप ने बताया कि गुप्त सूचना पर सँयुक्त अभियान चला कर चाइनीज सेव को बरामद किया गया।
सूत्रों का मानना है कि रेलवे व सुरक्षाकर्मियों की मिली भगत से ही ऊक्त तस्करी होती आ रही है।इतने बड़े पैमाने पर तस्करी के सेव बरामदगी से हड़कम्प है।मजे की बात यह है की बरामद सेव बिना कोरेन्टाइन जांच के यहां लाया जा रहा है।जिसका विपरीत असर सेहत पर पड़ सकता है।