Tuesday, November 26

महागठबन्धन ने सांसद -विधायक का फुंका पुतला,पूछा-भ्रष्ट को क्यों दिया गया कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार?

रक्सौल।( vor desk )। राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले स्थानीय सांसद व विधायक का पुतला दहन किया गया। जिसका नेतृत्व युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम ने किया। वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह को हटाकर अनुमंडल के सबसे भ्रष्टतम अधिकारी को नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी बनाया जाना यह साबित कर दिया है कि रक्सौल में काम करने वाले किसी भी अधिकारी को नहीं रहने दिया जाएगा।संतोष कुमार सिंह को कार्यपालक पदाधिकारी बनाए जाने के बाद रक्सौल के एक एक लोगों को लगा था कि नगर परिषद जनता को ध्यान मे रखकर काम कर रही हैं नहीं तो अब तक नगर परिषद से आम लोग कभी भी खुश नहीं थे ।छः महीना पहले जिलाधिकारी महोदय ने आदापुर के अंचलाधिकारी सह आदापुर के प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी के घपले के जांच के लिए 17 पंचायतों में सतरह ए. डी. एम रैंक के आधिकारियों को लगाया था और जांच वाली दिन ही शाम के पांच बजे तक रिपोर्ट देने को कहा था।यह किसी से छूपा हुआ नहीं है। जो काफी शर्मनाक बात है और जो लोग रक्सौल को पेरिस_लंदन बनाने का दावा किए थे वे लोग काम करने वाले को अपमानित व भ्रष्ट को सम्मानित करने में जुटे हुए है।
यदि भ्रष्ट पदाधिकारी को कार्य पालक पदाधिकारी का प्रभार दिया गया तो रक्सौल राष्ट्रीय जनता दल चरणबद्ध आंदोलन करेगा। मौके पर प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम ने कहा की नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह अपने अल्पावधि के कार्यकाल मे रक्सौल नगर परिषद को साफ सुंदर बनाने का जो खाका खींचा वह शायद आज तक किसी अधिकारी ने नही किया होगा। इसके बावजूद उनको प्रभारमुक्त करना नगर वासियों के समझ से परे है। वही ,जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ रमेश सिंह ने कहा की छः महीना के अंदर चार अधिकारियों को कार्यपालक पदाधिकारी बनाना और हटाना अपने आप मे प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है क्योंकि जिस पदाधिकारी को प्रभार दिया जा रहा है वह जिले के सबसे अक्षम पदाधिकारी मे है। जिसका वेतन चार माह से बाधित है। वही मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव अखिलेश दयाल ने कहा कि धूल गर्दा से पटे रक्सौल शहर को जाम मुक्त बनाने का जो उनका प्रयास है। वह अपने आप मे काबिले तारीफ है। वही मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम ने कहा की अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन कम ही दिनों मे रक्सौल वासियों के जुबान पर इनके काम का जो चर्चा हो रहा है। उसे एकाएक बंद करने का साजिश सत्ता सीन दल के नेताओं के द्वारा किया गया है ।उसे रक्सौल की जनता माफ नही करेगी।मौके पर प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम,प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अखिलेश दयाल,जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ रमेश सिंह,प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम,नगर अध्यक्ष प्रदीप रंजन, प्रखंड अध्यक्ष अ०जा० प्रकोष्ठ के दिनेश राम, जिला महासचिव युवा राजद राज शर्मा, बिट्टू सिंह, सद्दाम हुसैन, संतोष कु० यादव, सुजीत ठाकुर, सरवरे आजम, लालबाबू, शाहजहा, गुड्डू, करीम अंसारी, सेराज अहमद के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!