रक्सौल।( vor desk )।यूक्रेन में फंसे एमबीबीएस के छात्र व रक्सौल के लाल रंजन राज को सकुशल वतन वापस लाने की पहल शुरू हो गई है।एक ओर समाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान ने जहां भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को पत्र लिख कर उन समेत वहां फंसे भारतीय नागरिको-छात्रों को सकुशल वापस लाने की मांग की है।
वहीं,voiceofraxaul.com की खबर प्रकाशित करने के बाद पटना से रक्सौल पहुंचते ही शुक्रवार की देर रात्री विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रंजन राज के पिता अनिल कुमार से मुलाकात की है।और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से रंजन से बात भी की और मदद का आश्वासन दिया है।
वहीं, क्षेत्र के सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल से बात भी कराई।उन्होंने जारी प्रक्रिया व पहल से अवगत कराते हुए आश्वस्त किया कि जल्द ही रंजन की वतन वापसी होगी।
इस पहल से रंजन राज के माता पिता को विश्वास जगा है कि बेटा अब सुरक्षित घर पहुंच सकेगा।हालांकि,वे आरजू मिन्नत करते रहे कि किसी तरह बेटा को भारत लाया जाए।
विधायक श्री सिंहा ने कहा कि जब भी जरूरत पड़े रात को 12:00 बजे भी याद करें। हम हमेशा आपके साथ है।मौके परयुवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री इंजीनियर जितेंद्र कुमार ,विशाल कुमार,विजय कुमार गुप्ता उपस्थित थे।