अवधेश सिंह सर्वसम्मति से अध्यक्ष व सुरेन्द्र द्विवेदी सचिव मनोनीत
रक्सौल।( vor desk )।शहर के कौड़िहार चौक स्थित डॉ. आर.पी. सिंह के आवासीय परिसर में वरीय नागरिक सेवा मंच( वंसम) रक्सौल की विशेष बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि के साथ शुरू हुआ।भारत तत्पश्चात मंच के सदस्य अरूण कुमार एवं हरिनारायण प्रसाद के पुत्र डॉ. रंजन प्रसाद यादव के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच के संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त ने पुरानी कमिटी को भंग कर नयी कार्यकारिणी गठन पर चर्चा की।मंच के सभी सदस्यों से चर्चा के उपरांत अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से सेवानिवृत शिक्षक अवधेश सिंह व सचिव पद के लिए सुरेन्द्र द्विवेदी तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए विन्दा प्रसाद एवं मीडिया प्रभारी के लिए रजनीश प्रियदर्शी का नाम प्रस्तावित हुआ जिसका सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से अनुमोदन किया। संरक्षक मंडल में भरत प्रसाद गुप्त, विजय कुमार पाण्डेय ,ध्रुव नारायण श्रीवास्तव , हरिनारायण प्रसाद एवं रघुनाथ प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया।मंच का संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त एवं ध्रुव नारायण श्रीवास्तव ने नव मनोनीत अध्यक्ष एवं सचिव को बधाई देते भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में मंच की सेवा कार्यों एवं रचनात्मक गतिविधियां में अधिक तेजी आयेगी ।अपने मनोनयन पर मंच के नव मनोनीत अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन के लिए संरक्षक मंडल एवं सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ तथा मंच के संस्थापक सदस्य प्रेरणादायी व्यक्तित्व डॉ.एस. कुमार सुप्रसिद्ध यूरोजोलिस्ट जिनकी प्रेरणा एवं अथक प्रेरणा से मंच अस्तित्व में आ सका उन्हें याद करना नितांत आवश्यक है।श्री सिंह ने डॉ. एस.कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए भरोसा जताया कि समय -समय पर उनका मार्गदर्शन एवं सहयोग मंच को प्राप्त होता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मंच प्रबुद्धजनों समेत शिक्षाविदों, चिकित्सकों , बैंकर्स , कानूनविदों एवं समाजसेवी लोगों का संगठन है जिसके सभी सदस्यगणों का अपने ज्ञान एवं अनुभव से आमलोगों को जागरूक करने , सेवा एवं जनहित कार्यों को सतत् जारी रख जीवन की सार्थकता सिद्ध करना ध्येय है ! कोरोना काल में पाबंदियों के कारण मंच की गतिविधियां नगण्य रही। चूँकि अब सामान्य स्थिति हो गयी है ऐसे में संरक्षक मंडल के मार्ग दर्शन एवं सदस्यों के सहयोग एवं समन्वय से सेवा एवं जनहित कार्यों को गति देने के लिए नयी कार्यकारिणी संकल्पबद्ध होगी। वहीं इस मौके पर द्वारिका सर्राफ ने मंच की अधिकारिक सदस्यता ग्रहण किया ! कार्यक्रम का समापन डॉ. आर.पी.सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।इस मौके पर मंच के संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त, ध्रुव नारायण श्रीवास्तव ( बड़ा बाबू) प्रो. रघुनाथ प्रसाद ,प्रो. विजय कुमार पाण्डेय, प्रो. चंद्रमा सिंह, ई. रामदास प्रसाद, हरिनारायण प्रसाद, महेश अग्रवाल , गजेन्द्र सिंह ,आनंद कुमार पाण्डेय ,विन्दा प्रसाद, रामनारायण पाण्डेय,वीरेन्द्र प्रसाद एवं रजनीश प्रियदर्शी समेत मंच के कई सदस्य उपस्थित रहे । इसकी जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है।