*यूपी के देवरिया के वरिष्ठ भोजपुरी साहित्यकार व प्राध्यापक डॉ अरुणेश निरन ,वीरगंज के साहित्यकार मुकुंद आचार्य समेत पांच सम्मानित
रक्सौल।( vor desk )।अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर नेपाल के वीरगंज में भोजपुरी प्रतिष्ठान द्वारा ‘बहु भाषिक कवि गोष्ठी,पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन हुआ।उद्घाटन वीरगंज के मेयर विजय सरावगी व डिप्टी मेयर शांति कार्की समेत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
वीरगंज महानगर पालिका के द्वारा गठित संस्था भोजपुरी प्रतिष्ठान के इस कार्यक्रम में सीमा क्षेत्र के नामचीन कवियों व साहित्यकारों का जमावड़ा हुआ।जिंसमे वक्ताओं ने भोजपुरी के उत्थान के लिए सरकार से संरक्षण की मांग करते हुए संकल्प जताया कि मातृ भाषा व भोजपुरी के उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।
समारोह में विभिन्न मातृ भाषा मे कविता वाचन किया गया।जिंसमे गीता भंडारी ने नेपाली,नूतन सरावगी ने मारवाड़ी,हरिंदर हिमकर ने हिंदी, विक्रम साह ने भोजपुरी ,चन्द्र किशोर झा ने मैथिली व प्रमोद पांडे, में संस्कृत में कविता वाचन कर खूब वाह वाही व तालियां बटोरी।इसी तरह गायक अजमत अली व छोटू राजा ने भोजपुरी लोक गीत से मन मोह लिया।अजमत अली के -‘जाग- जाग हो किसान ‘ को खूब सराहा गया।
वहीं,साहित्यकार उमाशंकर द्विवेदी के कथासंग्रह ‘गदबेर’,कवि बिकाऊ गिरी के कविता संग्रह ‘छिटाइल फूल’,प्रिया मिश्रा के कविता संग्रह’नारी अस्तित्व बोध’ का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष उमाशंकर द्विवेदी व मंच संचालन ऋतु राज ने किया।मौके पर विशिष्ट अतिथि शान्ति कार्की, महानगर के शिक्षा महाशाखा प्रमुख अरबिन्दलाल कर्ण, स्तभकार चन्द्र किशोर, साहित्यकार दिनेश गुप्ता ,रितेश त्रिपाठी आदि समेत बड़ी संख्या में भोजपुरी प्रेमी व गण मान्य लोग उपस्थित रहे।
*पांच दिग्गज हुए सम्मानित
रक्सौल। भोजपुरी प्रतिष्ठान के समारोह में भोजपुरी के पांच नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया।आयोजित समारोह में एक लाख रुपये राशि समेत ‘पंडित दीप नारायण मिश्र अंतराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मान-2021/2022 भारत के यूपी के देवरिया के वरिष्ठ भोजपुरी साहित्यकार व प्राध्यापक डॉ अरुणेश निरन को प्रदान किया गया।
श्री निरन अंतराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन के महासचिव व भोजपुरी -अंग्रेजी शब्द कोष के सम्पादनकर्ता के साथ कई पुस्तको के लेखक हैं।उन्हें मॉरीशस मे राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है।वहीं,51 हजार राशि के इस सम्मान से वीरगंज के अग्रज साहित्यकार व भोजपुरी रामायण ,भागवत गीता,हरिबंश राय बच्चन की मधुशाला के भोजपुरी अनुवादक मुकुंद आचार्य को नवाजा गया।तो,51 हजार राशि के ही इस सम्मान से ‘लोकरंग भोजपुरी पुरस्कार ‘भोजपुरी के लोक रंग कर्मी सलिम मियां व राजदेव दास तथा लोक कीर्तन गायक शम्भू पांडे को सँयुक्त रूप से प्रदान किया गया।इन्हें कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि व वीरगंज महा नगर पालिका के मेयर विजय सरावगी, डिप्टी मेयर शांति कार्की व प्रतिष्ठान के अध्यक्ष उमाशंकर द्विवेदी ने दोशाला ओढाने के साथ ही नगद राशि व ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया।