रक्सौल।( vor desk )।लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों ने क्लब की क्रियाकलापों का वार्षिक समीक्षा करते हुए पूर्व की कार्यकारिणी को भंग करते हुए वर्ष 2021-2022 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से कर लिया। लायन गणेश धनोठिया के प्रस्ताव के पश्चात उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से अध्यक्ष पद के लिए लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया को निर्वाचित किया। जिसकी जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि नई कार्यकारिणी में समस्त सक्रिय उर्जावान,कार्यक्षमता में परिपूर्ण लायन सदस्यों को सम्मानजनक पदों पर नियुक्त किया गया। नवनियुक्त सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ रक्सौल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का समुचित प्रयास किया जाएगा।
सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया, प्रथम उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन राजु कुमार गुप्ता, सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, सहसचिव लायन संजीव कुमार,कोषाध्यक्ष लायन सुमित भारतीया,सहकोषाध्यक्ष लायनेस सुशीला धनोठिया, फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायनेस रेणु रुंगटा, लायनेस नुतन चौरसिया,क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन साइमन रेक्स, क्लब एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार, क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा, क्लब मार्केटिंग कॉम्निकेशन चेयरपर्सन लायन हेमंत अग्रवाल, क्लब डायरेक्टर लायन विवेकानंद सिन्हा, लायन प्रदीप अग्रवाल, लायन प्रोफेसर डॉ.रजनीश कुमार गुप्ता, लायन राजेश कुमार के साथ साथ मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता के रूप में लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया को अतिरिक्त प्रभार के साथ नियुक्त करते हुए पद एवं गोपनीयता कि शपथ दिलाई गई।
नई कार्यकारिणी के गठन से सभी लायन सदस्यों में नव उर्जा का संचार उत्पन्न हुआ।सभी सदस्यों ने एकमत से अपनी रचनात्मक एवं समाजसेवी कार्यकलापों को करने का संकल्प लिया।बता दे कि लायन्स क्लब एक अंतराष्ट्रीय संस्था है,जिसकी शाखा अंतराष्ट्रीय शहर रक्सौल में भी कार्यरत है।