रक्सौल।(vor desk )।खेलों को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण इलाकों में छुपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प०चम्पारण लोकसभा क्षेत्र में 27 फरवरी से रक्सौल में शुरू हो रहे सांसद खेल प्रतिस्पर्धा के लिए कार्यक्रम स्थल के रूप में सन्त बेसिस स्कूल नोनयाडीह को चिन्हित किया गया है।जिसका स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया और इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा है कि शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने और शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए खेल सबसे अच्छा माध्यम है जो जीवन में उजाला करने के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त रखते है। खेल स्पर्धाएं हमें समयबद्धता, धैय, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन शील होना सिखाते हैं। यदि हम नियमित रूप से खेलों का अभ्यास करें तो हम जीवन में अधिक सक्रिय एवं स्वस्थ रह सकते हैं।