रक्सौल।(vor desk)। बिहार लोकल बॉडीज इम्लाईज फेडरेशन, पटना एवं बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान नगर परिषद कर्मी 5 सितम्बर से अनिश्चिततकालीन हड़ताल पर रहेंगे।इससे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वेतन समेत 11 सूत्री मांगो को लेकर यूनियन द्वारा रक्सौल में मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर प्रधान लिपिक व यूनियन के नेता चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इसके किये नगर विकास विभाग को सूचित किया गया था।यह अनिश्चितकालीन हड़ताल 20 अगस्त से तय थी।लेकिन टाल दिया गया।बावजूद मांगो को ले कर कोई सरकारी पहल नही हुई।इसलिए अब आंदोलन व हड़ताल ही अंतिम विकल्प है।मशाल जुलूस व विरोध प्रदर्शन में लिपिक मृत्युंजय मृणाल, सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा, कर्मी हिमांशु रंजन, श्रवण श्रीवास्तव, अविनाश मंडल उर्फ सोनू मंडल, अजित कुमार, बैजू जायसवाल व चंद्रिका मल्लिक सहित सैकड़ों कर्मी व सफाई कर्मी शामिल थे।