रक्सौल।(vor desk )।रामगढ़वा प्रखण्ड के पटनी पंचायत के पनटोका गांव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नि:शुल्क सिलाई तथा ब्यूटिशयन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया।पंचायत के मुखिया अशोक कुमार के सौजन्य से इसकी शुरुआत हुई।जिसका उद्घाटन शिवशंकर पांडेय,मदन पांडेय,सुरेंद्र पांडेय तथा ठाकुर सिंह ने किया।इस अवसर पर अशोक कुमार ने कहा कि तीन माह तक यह केन्द्र इस गांव में रहेगा।तीन माह बाद दूसरे गांव में बेटी बचाव और बेटी को आत्मनिभर बनाने के लिये यह एक प्रयास है।सामाजिक दायित्व के तहत यह कार्यक्रम पूरे पंचायत में चलेगा।उन्होंने आगे कहा कि 19 फरवरी2022 रोज शनिवार को शुगर जाँच का निशुल्क कार्यक्रम पटनी, मिनाटोला तथा खुगनी गांव में आयोजित किया जाएगा।