रक्सौल।( vor desk )।प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक खेल के क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से सांसद खेल प्रतिस्पर्धा को लेकर स्थानीय बीडी वीमेंस कॉलेज रक्सौल में सभी सामाजिक संगठनों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता रक्सौल के प्रभारी प्रोफेसर मनीष दुबे ने किया ।बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसकी जानकारी देते हुए प्रो0 दुबे ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंड क्षेत्रों में अलग-अलग खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।जिसमें प्रतियोगिता के माध्यम से खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने एवं उन्हें प्रतिभावान बनाया जाएगा। रक्सौल में 26 और 27 फरवरी को कैंब्रिज स्कूल में प्रतियोगिता होगी ।उन्होंने बताया कि युवाओं की रुचि एथलेटिक्स में बढ़ाने तथा उन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाकर उनकी प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन कराया जाएगा। इसमें पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी के अनुश्रवण में सांसद खेल प्रतिस्पर्धा करवाने का महत्वकांक्षी निर्णय लिया गया है। इसकी तैयारी को लेकर संपन्न बैठक में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने हेतु पूरी योजना बनाई गई ।प्रोफेसर दुबे ने कहा कि इस बैठक में नगर के सभी सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वालों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही और सबों ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न कराने का निर्णय लिया। इस प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर का मिनी मैराथन ,ऊंची कूद, लंबी कूद ,भाला फेंक ,गोला फेक एवं कबड्डी प्रतियोगिता सहित कई स्पर्द्धायें होगी ।बैठक में एक सांसद खेल प्रतिस्पर्धा के लिए यह कार्य समिति का गठन किया गया।
जिसमें लायंस क्लब के अध्यक्ष शंभू प्रसाद चौरसिया मारवाड़ी युवा मंच से अध्यक्ष कमल मस्करा, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर आरपी सिंह एवं नीतीश कुमार सिंह ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, युवा सहयोग दल के अध्यक्ष संतोष कुमार एवं शरद सर्वजीत कुमार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता एवं आलोक श्रीवास्तव ,शारदा कला केंद्र की संचालिका शिखा रंजन, मारवाड़ी महिला मंच से विणा गोयल, आरसीसी रॉयल क्रिकेट क्लब के संजय शाह ,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ,साहू युवा मंच के दुर्गेश कुमार ,राम रसोई के नितिन कुमार एवं राकेश कुशवाहा, पशुपति लाल को दायित्व दिया गया। इस बैठक में गुड्डू सिंह, इंजीनियर जितेंद्र कुमार, राजकुमार गुप्ता, धर्म शाह, कमलेश कुमार ,गणेश धनोठिया, रामबाबू शर्मा, मदन पटेल, विजय कुशवाहा, राज किशोर राय ,सरिता राय, विजयलक्ष्मी ,रविंद्र सिंह, नितिन कुमार, अजय कुमार, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।