रक्सौल ।( vor desk )। शहर के आर्य समाज मंदिर के महर्षि दयानंद सभागार में आरोग्य भारती की रक्सौल इकाई के तत्वावधान में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें आरोग्य-भारती के जिला-संचालक वैकुंठ बिहारी सिंह( प्रधानाध्यापक) ने सूर्य-नमस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सूर्य-नमस्कार से मानव-शरीर में ऊर्जा का नूतन संचार पैदा होता है। शरीर में सभी ग्रन्थियां एवं हार्मोन्स सक्रिय हो जाते हैं। मस्तिष्क में सकारात्मक सोच पैदा हो जाती हैं, जिससे मनुष्य में समाज एवं राष्ट्र की प्रति अच्छी भावना जागृत होती है।जब मानव-स्वास्थ्य उत्तम होगा तभी स्वस्थ समाज एवं इसी क्रम में स्वस्थ भारत एवं उर्जावान विकसित भारत का निर्माण होगा।इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चम्पारण-संभाग के कार्यवाह प्रो.राजकिशोर सिंह ने किया। इसके अतिरिक्त गायत्री परिवार के योग -प्रशिक्षक सुभाष सिंह (अधिवक्ता), विवेकानंद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के-स्वयंसेवक विकास कुमार, अमरेंद्र कुमार, चैतन्य कुमार एवं सुबोध कुमार तथा एबीवीपी के प्रशांत कुमार एवं सूरज कुमार सक्रिय रहे।अन्य सूर्य-योग साधकों में भारतीय विकास-परिषद् के- रजनीश प्रियदर्शी , शिक्षक अवधेश सिंह , दिनेश प्रसाद ,विद्या-मंदिर से-आचार्य ओम प्रकाश जी एवं ललित झा , सीमा जागरण-मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश बाबा बीजेपी नेता राजकुमार गुप्ता, कूंदन सिंह रवि कुमार ,शिक्षक अनिल कुमार पाठक, वैध महेन्द्र पटेल, नंदलाल , विश्वनाथ राम शामिल रहे।