रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के पनटोका स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट में इण्डियन कस्टम द्वारा मंगलवार को आयोजित तीन दिवसीय ‘आईजीएसटी रिफंड मेला’ का उदघाटन बिहार के कस्टम कमिश्नर रणजीत कुमार ने दीप जला कर किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आईजीएसटी विदेश व्यापार का सरलीकरण की दिशा में बेहतर कदम है।आने वाले दिनों में रक्सौल कस्टम द्वारा आईजीएसटी रिटर्न व रिफंड के लिए हेल्प सेंटर शुरू किया जाएगा।ताकि,व्यापारियो को व्यवधान न आये।उन्होंने कहा कि भारतीय कस्टम आयात-निर्यात करने वाले व्यापारियों के सहयोग को प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर कस्टम कमिश्नर रंजीत कुमार के नेतृत्व में आइसीपी संचालन में शामिल विभिन्न स्टेक होल्डर एंजेसियों के साथ एक बैठक की।जिसमे सीमा पर आयात-निर्यात प्रवर्द्धन पर गहन चर्चा के दी जाने वाली सहूलियतों व सुविधाओं का जिक्र किया। कस्टम क्लियरिंग एंजेटो के समस्याओं को सुना व समझा।उन्होंने इसके निदान के लिए स्थानीय कस्टम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।उन्होंने इस दौरान आईजीएसटी पर चर्चा में कहा कि इसकी प्रक्रिया ऑन लाइन है। रिफंड का पूरा सिस्टम भी ऑटेमेटिक है।ऐसे में दो फॉर्म भरने में किसी भी त्रुटि से रिफंड पेडिंग में चला जाता है। इसी को लेकर यह आइजीएसटी रिर्टन मेले का आयोजन किया गया है।इस त्रिदिवसीय मेले में विगत से लंबित चले आ रहे करीब 1603 मामलों के रिर्टन के भुगतान मामले की सुनवाई व निष्पादन का कार्य होगा।इस दौरान फॉर्म भरने व डॉक्यूमेंट जमा करने के तरीके को भी बताया जाएगा।ताकि,आगे व्यापरियो को परेशानी का सामना न करना पड़े।
मौके पर रक्सौल कस्टम के उपायुक्त आशुतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी,कस्टम क्लियरिंग एजेंट,व्यापारी आदि मौजूद थे।