Tuesday, November 26

रक्सौल में अम्बेडकर पार्क व पुस्तकालय की होगी स्थापना,बाबा साहब की 8 फिट ऊंची प्रतिमा लगेगी!

रक्सौल।( vor desk )।प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच की एक महती बैठक रविन्द्र राम की अध्यक्षता में आहुत हुई।इस बैठक में नशाखोरी के खिलाफ सामाजिक जागरूकता के साथ ही रक्सौल में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की आठ फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा की स्थापना,अम्बेडकर पार्क व अम्बेडकर पुस्तकालय की स्थापना करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।इसे मूर्त रूप देने के लिए सामाजिक व प्रशासनिक सहयोग के साथ नगरीय क्षेत्र में स्थान आवंटन की अपेक्षा जताई गई।साथ ही मंच के सदस्यों ने सस्वर इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मिल कर इसके समाधान के लिए प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया गया।मौके पर पहुंचे अपर निर्वाचन पदाधिकारी सह रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने मंच के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि नशाबंदी व बाल विवाह का खात्मा करके ही कोई समाज तरक्की कर सकता है।इसके लिए अभिवंचित वर्गों के बच्चों को शिक्षा जैसे कारगर हथियार को आत्मसात करने होंगे।उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार शराब बंदी के साथ नशा जैसी कुरीतियों से परहेज करने की मुहिम चला रही है।हमें समाज को नशामुक्त ,दहेज मुक्त व बाल मजबूरी जैसी कुरीतियों को भी मिटाने होंगे।

मंच के संस्थापक मुनेश राम ने मंच के उद्देश्यों को जन-जन की आवाज बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि बहुजन समाज में जन्मे संत,गुरु-महापुरुषों के आदर्शो व विचारों को आत्मसात करके ही सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आंदोलन का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।शराब आदि नशीले पदार्थो का सेवन से हमें खूब व अपने समाज को दूर रखने की जरूरत है तथा बाल विवाह,दहेज जैसी कुरीतियों को दूर करने होंगे।इस बैठक में मंच के पूर्व अध्यक्ष मथुरा राम,जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता, सेवा निवृत्त बैंक राजेन्द्र राम,महेंद्र ठाकुर,बीआरपी छोटेलाल राय, शिक्षक सकलदेव राम ने भी अपने-अपने विचार रखे।वहीं,मौके पर शिक्षक ताराचंद राम,चन्दकिशोर पाल,भाग्य नारायण साह,बिट्टू गुप्ता,चन्देश्वर राम,सेवानिवृत्त एचएम जगन राम,ध्रुवदेव राम,रामप्रवेश साह,रामपूजन राम,कपिलदेव राम,रवि कुमार,रामबन्धु राम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!