आदापुर।(vor desk )।पुर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र के तरनिया गांव के समीप एनएच-28 पर दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियों में मृत आदापुर के लक्ष्मीपुर गांव निवासी डॉ. रंजन कुमार यादव के मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ ही पड़ोसियों में मातमी सन्नाटा है।सभी रंजन के कृत्तित्व व मिलनसारिता के चर्चाओं के बीच आंसुओं के सैलाब नही रोक पा रहे है।मृतक के पिता स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक हरिनारायण प्रसाद यादव के आंखों के आंसू सुख गए है।वे स्तब्ध है और कुछ भी बोलने की स्थिति में नही है।इस घटना की सूचना ने उन्हें बेजान-सी मूरत बना दिया है।सेवानिवृत्ति के बाद अपने तीनों पुत्रों के भरोसे जीवन की नैया पार कर रहे थे।जिस रंजन रूपी पौधे का लालन-पालन कर उसे वृक्ष बनाया,उसके असमय धराशायी होने से बुजुर्ग पिता का दिल चीत्कार कर उठा है।बड़े आरजू व मिन्नतों के साथ तीन बेटों में सबसे छोटे रंजन को उन्होंने डॉक्टर बनाया था और डॉ. रंजन कुमार यादव(40 वर्ष)की पदस्थापना गोपालगंज के फुलवरिया पीएचसी में हुई थी।इसके बाद उनकी पदस्थापना गोपालगंज कारागार में हुई थी,जहां योगदान भी कर लिया था।उन्हें क्या पता था कि उनका उम्मीदों का चिराग असमय बुझ जाएगा।कभी बिहार सरकार के कद्दावर मंत्री रहे दिवंगत बृजबिहारी प्रसाद के बेहद करीबी रहे हरिनारायण प्रसाद को इस घटना ने झकझोर कर रख दिया है।इस दुर्घटना में रंजन यादव ही मौत का ग्रास बने है,जबकि चालक सहित अन्य चार लोग जख्मी हुए है। घायलों में एक महिला भी शामिल है। घटना शनिवार की सुबह की है कि घायलों में स्कार्पियो चालक पटना बख्तियार निवासी अशोक कुमार, पटना सिटी निवासी तनवीर हसन व उनकी पत्नी सायरा खातून तथा डुमरी रामगढ़वा निवासी उपेंद्र सिंह शामिल है। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर सभी घायलों को स्थानीय चकिया के अनुमंडलीय अस्पताल पहुचाया। जहां मौजूद चिकित्सको ने सभी घायलों के प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। स्कार्पियो गाड़ी बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर की है व गाड़ी नई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि स्कार्पियो तेज रफ्तार में थी। चालक को झपकी आ जाने से एनएच के किनारे रखे रेलवे के सीमेंटेड पटरी की लगी छली से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। चालक ने पैसा के लालच में रास्ते मे मिले सवारी के रूप लोगों को गाड़ी पर बैठा लिया। घटना की सूचना पर थाना परिसर में पहुंचे मृतक रंजन कुमार यादव के परिजनों ने बताया कि मृतक गोपालगंज के स्वास्थ्य विभाग के सरकारी हॉस्पिटल में कार्यरत थे।संवाद प्रेषण तक शव गांव नही पहुंचा है।मृतक के परिजन घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके है।इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संदीप कुमार बे बताया कि अभी शव का पोस्टमार्टम मोतिहारी में जारी है।घटना को लेकर इलाके में मातम का माहौल है।