रक्सौल।( vor desk )।अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन नर्मता सिंह के नेतृत्व में मेदांता अस्पताल की आईटी टीम द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का वर्चुअल जूम द्वारा सम्पन्न हुआ। जिसमें मेदांता हेल्थकेयर उपनिदेशक डॉ.रविशंकर, डॉ.निहारिका रॉय, डॉ.अमित सिंह ने कैंसर के रोकथाम के लिए विस्तृत जानकारी दी। साथ ही दुरदर्शन की एंकर सुश्री प्रेरणा प्रताप ने लायन सदस्यों के प्रश्नोत्तर एवं डाक्टरों के साथ काफी आसान तरीके से संवाद स्थापित करने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।जूम वर्चुअल उन्मुखीकरण कार्यक्रम में लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया, लायन संजीव रॉय, लायन समिता लाभ, लायन वीणा गुप्ता, लायन अनिता कृष्णा, लायन सपना सिंह, लायन सहालिन रजी, लायन हरेंद्र कुमार, लायन खुर्शीद अहमद, लायन नेहा प्रसाद, लायन बालमुकुंद पाल, लायन शशिभूषण वर्मा, लायन रेखा गुप्ता, लायन एस.पूनम अग्रवाल, लायन डॉ.प्रज्ञा शर्मा, लायन रचना खेतान, लायन नमिता सिंह, लायन अंजलि गुप्ता, लायन प्रदीप खेतान, लायन बबिता अग्रवाल आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसकी जानकारी लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने देते हुए बताया कि
कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन देते हुए मेदांता अस्पताल की महाप्रबंधक सुश्री निष्ठा तपोश ने कहा कि दिनांक 04/02/22 को जांच के लिए आने वाले का पंजीकरण और ओपीडी निशुल्क रहेगा, तथा जांच भी काफी किफायती दरों में की जाएगी। जिसकी एक लिस्ट भी जारी किया।