रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने व्यवसायियों एवं सुचारू व्यापारिक गतिविधियों तथा अपनी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही स्थानीय व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि जिन भी व्यापारी बंधुओं को किसी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों में परेशानी होने पर निःसंकोच चैंबर के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलकर निराकरण की पहल कर सकते हैं।
इस बीच,नेपाल भारत की अटूट मित्रता संबंध और खुला सीमा क्षेत्रों में प्रमुख शहर रक्सौल के आम उपभोक्ताओं की प्रतिदिन रोजमर्रा के वस्तुओं की खरीददारी तथा आने-जाने में हों रही परेशानियों के मद्देनजर रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव तथा सचिव राज कुमार गुप्ता ने रक्सौल सीमा शुल्क के वरिष्ठ अधिकारी राजीव रंजन से विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया। जिसमें प्रतिदिन रोजमर्रा की वस्तुओं को लाने ले-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विस्तार पूर्वक चर्चा के बाद प्रतिनिधिमंडल को सीमा शुल्क अधिकारी ने आश्वस्त किया कि रोजमर्रा की वस्तुओं को निजी उपयोग हेतू लाने ले-जाने में सीमावर्ती उपभोक्ताओं को हमारे अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार व्यवधान नहीं होगा। साथ हीं यह भी कहा कि इसके आड़ में अवांछित तत्वों द्वारा अगर कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। तत्पश्चात व्यवसायियों एवं आम उपभोक्ताओं को अपने संदेश में रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कहा कि निजी उपयोग हेतू खरीदारी करने और आने जाने में किसी प्रकार की व्यवधान होने पर चैंबर के पदाधिकारियों से मिलकर निराकरण करने में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी जानकारी मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने दी।