रक्सौल।( vor desk)। आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा….! जय हिन्द! जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 126वीं जयंती है।नेता जी श्रद्धा का नाम है,जो भारतीयों के दिल मे हमेशा जीवंत और आदर्श बने रहेंगे।ऐसे महान व्यक्तित्व विचार व कार्यो से अमर हो जाते हैं।उनके योगदान अमिट हैं।उनसे देशवासियों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।ऊक्त बाते कांग्रेस नेता सह रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव ने कही।
इससे पूर्व शहर के लक्ष्मीपुर रक्सौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
जयंती के मौके पर युवा कांग्रेस प्रखंड कमेटी आदापुर अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव समेत सीमा खातून (समिति सदस्य), रामनारायण भारती, गंगा यादव ,ओम प्रकाश दास, मोहम्मद आरिफ, चंदेश्वर पंडित ,मोहम्मद नसीम ,अभिमन्यू यादव एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।