रक्सौल।( vor desk )। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रक्सौल नगर इकाई द्वारा स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगाँठ व नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 125 वीं जयंती के अवसर पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी, मोतिहारी से आए चार सदस्यी दल के सहयोग से इस कार्यक्रम में नगर के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जिला व्यवस्था प्रमुख विकास कुमार ने बताया कि नेताजी के जयंती व आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर संकल्प लिया गया कि इस अवसर पर रक्तदान का आयोजन किया जाएगा।
रक्तदान से प्राप्त रक्त किसी जरूरतमंद को उचित अवसर पर काम आ सके, देशवासियों की सेहत सही रहे, इस हेतु यह कार्यक्रम किया गया। एक दूसरे के काम आना, यही समाज का आधार है। इस कार्यक्रम में 44 यूनिट रक्तदान हुआ। नगर कार्यवाह दुर्गेश कुमार ने सभी सहभागी जनों व कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले प्रबुद्ध जनों को धन्यवाद अर्पित किया। इस कार्यक्रम में जिला प्रचारक मृतुन्जय भारत(जिला प्रचारक- रक्सौल, मोतिहारी) व बसन्त जी(जिला प्रचारक, बगहा) की गरिमामय उपस्थिति रही।शिविर में राजकुमार गुप्ता,सुबोध गुप्ता ,राम शर्मा आदि ने रक्तदान किया।