रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा के संगठन जिला रक्सौल इकाई के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो मनीष दुबे ने करते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे।नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए जापान से सहयोग लेकर आजाद हिंद फौज की स्थापना कर स्वतंत्रता संग्राम को गति प्रदान कर एक दिशा देने का कार्य किया। उनके द्वारा दिया गया नारा जय हिंद आज संपूर्ण देश का नारा बन गया ।स्वतंत्रता आंदोलन में उनके द्वारा कहे वचन तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा स्वतंत्रता आंदोलन में नया जान ला दिया ।जिनका मानना था अंग्रेजों का सूर्य कभी अस्त नहीं होता उसको अस्त करने का कार्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने किया। 31 अक्टूबर 1943 को नेताजी आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्र भारत की अस्थाई सरकार बनाई थी ।जिसको विश्व के 11 देशों ने मान्यता दे दी थी ।दुर्भाग्यवश भारत की आजादी के बाद तत्कालीन सरकार ने उनकी घोर उपेक्षा की लेकिन भारतीयों में उनकी लोकप्रियता और श्रद्धा को कम नहीं किया जा सका ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह ने नेताजी को महान देश का भक्त बताते हुए कहा कि नेता जी महान क्रांतिकारियों में एक है और देश के तत्कालीन सरकार के प्रधानमंत्री ने नेता जी की मूर्ति इंडिया गेट पर स्थापित कर सुभाष चंद्र बोस को सम्मान देने का काम किया है ।इस महान एवं ऐतिहासिक कार्य के लिए मैं प्रधानमंत्री को बधाई और धन्यवाद देता हूं ।इंडिया गेट पर नेता जी की मूर्ति सदियों पहले लग जानी चाहिए थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने नेताजी के योगदान को भुनाने का काम किया। कार्यक्रम में रामबाबू शर्मा ,कुमार हार्दिक, प्रेम गुप्ता ,रिंकू श्रीवास्तव, राकेश रंजन वर्मा ,मनोज कुमार शर्मा ,उदय कुमार सिंह, दीपू कुमार, कुंदन कुमार, रामबाबू मिश्र, राजेंद्र कुमार आदि लोग लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की।