रक्सौल।(vor desk )।उत्पाद विभाग (आबकारी थाना रक्सौल )की टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शहर के आश्रम रोड में छापेमारी कर नशा के रूप में प्रयोग किये जाने वाले 21 बोतल प्रतिबन्धित नशीली दवा कोरेक्स ( कफ सिरप) के साथ चार लोगों को हिरासत मे
लिया है।इस कारवाई से नशा के लिए प्रतिबन्धित दवाओं का कारोबार करने वालों दुकानदारों व धंधे से जुड़े लोगों में हड़कम्प है।
इसकी पुष्टि करते हुए आबकारी थाना के इंस्पेक्टर राकेश प्रकाश ने बताया कि शहर के आश्रम रोड से स्थानीय कारोबारी राहुल कुमार और उसके पिता महेश प्रसाद,गांधी नगर निवासी नौशाद खां व आजाद खां को छापेमारी कर लगभग बीस बोतल कोरेक्स सीरप के साथ हिरासत में ले कर जांच पड़ताल व अग्रतर कारवाई शुरू कर दी गयी है। छापेमारी में सब इंस्पेक्टर अजित कुमार,कॉन्स्टेबल विकेश कुमार आदि शामिल थे।