Tuesday, November 26

भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का हर रोड फोर लेन में होगा परिवर्तित,रेलवे के दोहरीकरण से ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी:डॉ0 संजय

रक्सौल।( vor desk )।भारत नेपाल सीमा क्षेत्र का हर रोड फोरलेन में परिवर्तित होने जा रहा है साथ ही साथ रेलवे का दोहरीकरण होने के कारण ट्रेनों की संख्या में अपरंपार वृद्धि होगी जिसका निर्णय हो चुका है और राशि भी निर्गत हो चुकी है। उक्त बातें आज बरवा पंचायत के गुलरिया ग्राम में भारत गैस एजेंसी द्वारा आयोजित उज्जवला गैस वितरण महती सभा समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल का ने कही ।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार गरीबों महिलाओं एवं लाचार व्यक्तियों को हर तरह से सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी योजना के तहत आठ करोड़ से ऊपर महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत गैस वितरित किया गया है ।अभी एक करोड़ गरीबों एवं निर्धनों को गैस वितरण का कार्य चल रहा है। डा० जायसवाल ने कहा कि बिहार में सोलह लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। डा० जायसवाल ने रेल समस्तीपुर मंडल के डी आर एम आलोक अग्रवाल से बात कर रक्सौल से दानापुर जाने वाली पाटलिपुत्र इंटर सिटी के समय में कटौती करने को कहा ताकि रक्सौल स्टेशन पर पूर्व की भांति समय पर ट्रेन पहुंच सके ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत गैस एजेंसी के प्रॉपराइटर गुड्डू सिंह ने सभी को माल्यार्पण कर एवं दुशाला ओढ़ाकर स्वागत किया। स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम की शुरुआत गरीबों को गरीबी से ऊपर उठाने का काम किया है ।समारोह को भारत गैस एजेंसी के टेरिटरी मैनेजर श्री आरके सिंह एवं जोनल मैनेजर मोहम्मद सलीम ने सम्बोधित करते हुए बताया कि जिन लोगों का भी नाम कंप्यूटर में लॉक हो चुका है उन सभी को गैस एजेंसी गैस मुफ्त में देने जा रही हैं बल्कि सब बिल्कुल ही मुफ्त है। किसी भी गरीब को नहीं छोड़ा जाएगा। पचास महिलाओं को मुफ़्त में गैस कनेकसन दिया गया ।कार्यक्रम में समाज सेवी राकेश जायसवाल,जिला अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह , शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो० डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया। समारोह का संचालन भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो० मनीष दूबे ने किया । समारोह मे राकेश कुशवाहा, राजकिशोर राय भगत , सुभाष चन्द्र सिंह , अशोक कुमार पाण्डेय, संजीव सागर , देवीलाल , अजय पटेल , पिंटू गिरी , राकेश वर्मा, चन्दन कुशवाहा सहित सैंकड़ों आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!