रक्सौल।( vor desk )। शाम 7:00 बजे एनएच पर अपराधी तांडव कर रहे हैं और पुलिस-प्रशासन सोई हुई है।यह सीएम नीतीश व एनडीए सरकार की विफलता है।ऊक्त बाते कांग्रेस नेता सह रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि रामगढ़वा थाना अंतर्गत मझरिया गांव के सामने बेलगाम अपराधियों ने निर्दोष किराना व्यवसायी अजीत कुमार( पुत्र:शम्भू प्रसाद) को गोली मार कर निर्मम हत्या कर दिया ।यदि तुरन्त इलाज मिला होता,तो मृतक की जान नही जाती।पुलिस सक्रिय होती, तो,अपराधी भाग नही सकते,बल्कि,सलाखों मे होते।इस घटना ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में जंगलराज है।अमंगल का बोल बाला है।
उन्होंने सवाल किया कि कहां है पुलिस प्रशासन ?सिर्फ वसूली व दारु बिकवाने में व्यस्त है? दारू चारों तरफ बिक रहा है। आम पब्लिक परेशान है और यह पुलिस पदाधिकारी आखिर क्या कर रहे हैं?यह सवाल पूछने वाला कोई नही है।
उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि जो मां अपने लाल को खो दी ,जो, पत्नी अपने पति को खो दी, जो बाप अपने बेटे को खो दिया क्या उसकी पूर्ति आप लोग कर सकते हैं?
उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल से भी पूछा कि वे कहां हैं? उन्होंने कहा-व्यवसायियों का वोट लेने वाले हमारे सांसद महोदय ..आपको शर्म तो है !यदि है तो नीतीश सरकार से इस्तिफा दीजिये और समर्थन वापस लीजिए।
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करें और मृतक के परिजनों को कम से कम ₹4000000 का मुआवजा दे।यदि अन्यथा लिया गया,तो,हम सड़क पर उतरेंगे।