रक्सौल।( vor desk )। 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स और फ्रॉन्ट लाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगना शुरू होगी। ऐसे समय में जब दुनिया कोविड महामारी के नए ओमिक्रोन वैरिएंट से लड़ रही है। भारत सरकार नए दिशा-निर्देशों को लागू कर स्थिति काबू करने में जुटी है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमी करौंन के खिलाफ लड़ने के लिए बूस्टर डोज का विचार पहले की आ चुका है। कई देशों में नागरिकों को लगने भी लगा है। हालांकि भारत में इसे बूस्टर डोज नहीं बताया जा रहा हैं। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन को लेकर बड़ी घोषणा की थीं। उन्होंने इसे एहतियाती खुराक बताया था।
इसको ले कर केंद्र व राज्य सरकार ने कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है।इसके अनुपालन के साथ ही रक्सौल प्रखण्ड में 10 व 11 जनवरी को टिकाकरण सुनिश्चित किया गया है।
रक्सौल पीएचसी के मुताबिक,रक्सौल में 9 केंद्र बनाए गए हैं।जहां ऊक्त तीसरा डोज का वैक्सीन दिया जाएगा।
इसके लिए आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लाना जरूरी होगा।साथ ही कुछ खा पी कर आने के लिए भी निर्देशित किया गया है।इसके लिए ऑन लाइन स्लॉट भी बुक किया जा सकता है।साथ ही ऑन स्पॉट इन्ट्री के बाद टिका देने की व्यवस्था है।