Tuesday, November 26

भारतीय महावाणिज्य दुतावास के द्वारा दिव्यांगजनो के कल्याण के मसले पर गोष्ठी


रक्सौल।(  vor desk )।आजादी के अमृत महोत्सव के विशेष सप्ताह के अवसर पर दिव्यांग व्यक्तियों के सम्मान, अधिकार व कल्याण के उद्देश्य से वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास द्वारा’दिव्यांगता: कानूनी प्रावधान और सामाजिक मानदंड’ विषयकएक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।जिंसमे दिव्यांगजनो की समस्या को समझने ,निराकरण व उचित सहयोग के मसले पर चर्चा परिचर्चा हुई।प्यानल में रोटरी क्लब ऑफ बीरगंज के सदस्य  अभिषेक चौधरी, डा आनन्द झा, बालरोग विशेषज्ञ एवंम् रोटरी क्लब ऑफ बीरगंज के सदस्य डा. शास्वत प्रसाद अर्थोपेडिक सर्जन एवंम् वीरगंज रोटरी लिम्ब प्रोजेक्ट के प्रमुख श्रीकृष्ण जी, रक्सौल सुन्दरपुर स्थित लिटिल फ्लावर कुष्ठरोग कल्याणकारी संघ के सचिव कृष्णा  यादव, रक्सौलमा डंकन अस्पताल के सामुदायिक पुनर्स्थापना परियोजना इन्चार्ज जॉन थो, वीरगंज मानव सेवा आश्रम की संयोजक सुश्री सानु गुरुङ  शामिल हुए।जिन्होंने अपने अपने संघ- संस्थाओं के योगदान व भूमिका पर चर्चा की।इसके साथ ही दिव्यांगों को समान अवसर उपलब्ध कराने तथा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के दिव्यांगों के उपचार, पुर्नस्थापना ,कल्याण को और प्रभावकारी बनाने में सहयोग पर जोर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत के महावाणिज्य दुतावास के महावाणिज्य दुत नितेश कुमार ने की।मौके पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि दुनिया भर में दिव्यांगों ने अपनी इच्छा शक्ति व संघर्ष से मानसिक व शारीरिक असक्षमता को मात दे कर मिशाल कायम किया है।समाज को चाहिए कि दिव्यांगों को प्रोत्साहित व सहयोग करे।उन्होंने भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं  की चर्चा करते हुए श्री कुमार ने कहा कि यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटीटी( यूडीआईडी  ) जारी करने की पहल काफी क्रांतिकारी कदम है,जो ,दिव्यांगों की जिंदगी में सकरात्मक बदलाव लाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!