रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल अनुमंडल के हरदिया पंचायत एवं मनना चम्पापुर पंचायत के स्थल निरीक्षण एवं शोध कार्य प्रशिक्षण हेतु फाउंडेशन कोर्स के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा भारतीय वन सेवा सहित अन्य सेवाओं के प्रशिक्षु अधिकारियों अनिषा श्रीवास्तव, अंकित सोनी, अरुणेश शुक्ला,गौरव बुदानिया,वगीशा जोशी, बिनोद सी,जीग्मे फुंतोशो,कावलि मेघना, मर्लिन सी दास,रवि मीना, शास्वत त्रिपुरारी तथा उत्कर्ष का रक्सौल पहुंचने पर रक्सौल अनुमंडल के डीसीएलआर रामदुलार राम, एएसपी चंद्र प्रकाश, रक्सौल अंचलाधिकारी विजय कुमार,बीडीओ संदीप सौरभ सहित अन्य पदाधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने मंगलमय संगीत समारोह के साथ सीडीपीओ रीमा कुमारी ने चंदन टिका लगाकर पुष्प वर्षा करते हुए पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
हरदिया पंचायत के मुखिया कबीर आलम एवं सरपंच लक्ष्मण प्रसाद ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों एवं उपस्थित पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के लिए आए आगंतुको का हरसंभव सहायता एवं सहयोग किया जाएगा।
स्वागत स्थल पर नुनियाडीह पंचायत मुखिया अशोक कुमार, लक्ष्मीपुर धनगढवा पंचायत मुखिया नयाब आलम, समाजसेवी नवल किशोर चौरसिया, मुन्ना पांडेय सहित रामगढ़वा प्रखंड के अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी की भी गरिमामई उपस्थिति रही।