रक्सौल।(vor desk )।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विशेष सप्ताह के उत्सव के रूप में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शनिवार को बीरगंज में “साइकिल रैली” का आयोजन किया। महावाणिज्य दूत नितेश कुमार ने अहले सुबह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में वाणिज्य दूतावास के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पर्सा जिला प्रशासन के अधिकारी, नेपाल पुलिस, नेपाल एसबीआई बैंक, स्थानीय उद्योग और व्यापारिक घरानों, बीरगंज और बारा के साइक्लिंग क्लब और सिविल सोसाइटी के लगभग 60 लोगों ने रैली में भाग लिया।
रैली वाणिज्य दूतावास से शुरू हुई और शहर में भारत-नेपाल सीमा, घंटाघर और आदर्श नगर पर एकीकृत चेक पोस्ट के मुख्य द्वार से गुजरते हुए सोलह किलोमीटर के मार्ग की दूरी तय करते हुए फिर से वाणिज्य दूतावास में समाप्त हुई।
भारतीय महावाणिज्य दुतावास के कौंसुल शशि भूषण कुमार ने बताया कि शारीरिक फिटनेस पर जोर देने, सहनशक्ति के निर्माण और प्रतिभागियों के बीच अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के अलावा, रैली का उद्देश्य भारत और नेपाल के लोगों के बीच उत्साह और दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से रैली आयोजित की गई ।
पीड़ित भारतीय नागरिको की समस्या समाधान के लिये शिविर: