रक्सौल।( vor desk)।समाज को बगैर शिक्षायुक्त व नशामुक्त किये सामाजिक परिवर्तन आंदोलन की धारा को मजबूत नही किया जा सकता।इसके लिए हमें शिक्षा को आत्मसात करना होगा और तथागत गौतम बुद्ध के विचारों तथा बाबा साहेब के आदर्शो को अपना कर समाज को पाखण्ड व अंधविश्वास से मुक्ति दिलाने होंगे।उक्त बातें बिहार के अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने पड़ोसी देश नेपाल के पर्सा जिलान्तर्गत धोबनी गाविस के बिखमपुर-पिपरा गांव में नवगठित बहुजन जागृति मंच के द्वारा आहुत कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए शनिवार को कही।उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कुनबे में बंटे बहुजन समाज को संगठित करने की जरूरत है तथा हमें बिकाऊ नही टिकाऊ समाज बनाना है।इसके लिए सामाजिक एकजुटता जरूरी है।तभी नेपाल के बहुजन समाज भी शासन-प्रशासन में संख्यानुपाती भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे।विशिष्ट अतिथि भारत के बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव चन्द्रकिशोर पाल ने कहा कि सामाजिक उन्नति तभी संभव है,जब हम सामाजिक एकजुटता के साथ मनुवादी व्यवस्था को त्याग देंगे,क्योंकि मनुवाद मानवतावाद के लिए काफी खतरनाक है।जो सामाजिक भेदभाव,शोषण व गैरबराबरी पर आधारित है।शिक्षक शम्भू पासवान ने बाबा साहेब के जीवनी व संघर्षो को उद्वरित करते हुए कहा कि जिस तरह बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने काफी भेदभाव व असमानता को झेलते हुए उच्च शिक्षा हासिल कर भारत जैसे विशाल लोकतंत्र की नींव रखी तथा संविधान बनाकर भारत के उपेक्षितों व शोषित,मजदूरों के साथ महिलाओं के अधिकार सुनिश्चित किये।उसी तरह हमें भी शिक्षा को आत्मसात करने की जरूरत है।वार्ड सदस्या मगरी देवी ने सामाजिक एकजुटता का आह्वान करते हुए पुरुषों को ललकारा आप समाज के लिए आगे बढ़े,हम महिलाएं आपके लिए ढाल का काम करेगी और बहुजन समाज के आवाज को जन-जन की आवाज बनाने में महती भूमिका निभाएगी।विरकेश पासवान ने समाज का आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने कहा था- शिक्षा एक ऐसी शेरनी माँ का दूध है।जो जितना पियेगा,वह उतना ही दहाडेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन मंच के केंद्रीय अध्यक्ष मुखिलाल हजरा व संचालन शिक्षक रविभूषण राम ने किया।कार्यक्रम को प्रेमशंकर हजारी,शम्भू राम,धनई राम,सत्यनारायण राम,शिक्षक ध्रुव राम,रामबालक बैठा,चम्पा देवी,सुरेंद्र राम,शम्भू राम,सिकन्दर राम,श्याम पासवान,मुखा राम, मौजीलाल पासवान, हरिओम पासवान,दीपक कुमार,रोशन पासवान आदि ने संबोधित किया,जबकि मौके पर संदीप राम,शम्भू राम,कंचन राम,उत्तम राम,मेघा पासवान, गुदर राम,रामवचन राम सहित भारी संख्या में लोगों की भागीदारी रही।
इस खबर को शानदार कवरेज के लिए vor को कोटिशः धन्यवाद💐💐