रक्सौल।( vor desk )।शारदा कला केंद्र एंड राईज रक्सौल द्वारा स्कूली बच्चों के क्रियात्मक विकास एवं मनोरंजन के लिए शनिवार को ‘फन फेयर 2021 कार्यक्रम’ का भव्य एवं सफलतम आयोजन किया गया।
रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग एवं समर्थन तथा श्री सात्विक मेगामार्ट के सौजन्य से शहर के हजारीमल उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित ऊक्त एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि रक्सौल आईसीपी के प्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह एवं सीमा जागरण मंच के प्रान्त सम्पर्क महेश कुमार अग्रवाल, कपड़ा बैंक की निर्देशिका ज्योति राज गुप्ता, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष वीणा गोयल तथा सचिव सोनु काबड़ा, रेणु देवी, रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव,सचिव राज कुमार गुप्ता समेत रजनीश प्रियदर्शी, राकेश कुमार कुशवाहा,अजय कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली बच्चों द्वारा संगीत पर डांस परफॉर्मेंस करते हुए किया गया। क्रिसमस दिवस के अवसर पर प्रयोजित फन फेयर कार्यक्रम में स्थानीय आई.के.मॉडल स्कूल,चन्द्रशील स्कूल,एस.ए.वी स्कूल एवं जयंत एकेडमी स्कूल के बच्चों तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच की महिलाओं के साथ साथ कई अन्य संस्थाओं द्वारा लगभग 16 विभिन्न प्रकार के स्टॉल लजीज व्यंजनों एवं मनोरंजक समानों का सुव्यवस्थित रूप से लगाया गया।
जिसका सैकड़ों बच्चों, महिलाओं एवं गणमान्य लोगों ने भरपूर आनंद के साथ लुत्फ उठाया।
उपरोक्त जानकारी चैंबर के मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में ‘बेस्ट डेकोरेटिव स्टॉल’व ‘बेस्ट पिपुल्स च्वाइस ‘के लिए प्रथम पुरस्कार आई.के.मॉडल स्कूल तथा द्वितीय पुरस्कार चन्द्रशील स्कूल के प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण कर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता,उपाध्यक्ष नितिन कुमार, महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव , सचिव राजकुमार गुप्ता,मीडिया प्रभारी शम्भू चौरसिया ने शारदा कला केंद्र एंड राईज की संचालिका शिखा रंजन का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का क्रियात्मक सर्वांगीण विकास होता है।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से रवि भारतीया, अमित केसरी,दिपक प्लाई हाऊस, रेणु देवी, गणेश अग्रवाल,जय पांडे,जय दुर्गा स्टेशनरी तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स के राकेश कुमार कुशवाहा,राज कुमार गुप्ता,रजनीश प्रियदर्शी आदि सहयोग सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में मंच संचालन अमित उपाध्याय ने किया ।जबकि, इवेंट पार्टनर जय कुमार पांडे( स्टार यूनिवर्सल इवेंट कम्पनी ) सक्रिय भूमिका में रहे।
उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चों, पत्रकार बंधुओं, अतिथियों का हौसला अफजाई करते हुए शारदा कला केन्द्र रक्सौल की संचालिका शिखा रंजन एवं अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।