रक्सौल।(vor desk )।पनटोका पंचायत इन दिनों चर्चे में है।इस पंचायत में पंचायत चुनाव शुरू होने के साथ ही घमासान रहा।प्रखण्ड प्रमुख पद के लिए यहां पंचायत समिति सदस्य का चुनाव कांटे के टक्कर का रहा।अंततः यह पद पनटोका पंचायत को ही नसीब होने वाला है,जिसका रास्ता साफ हो गया।यह तय हो गया है कि प्रमुख श्याम पटेल बनेंगे।अब उन्हें केवल शपथ लेना है।सभी पंचायत समिति उन्हें समर्थन दे रहे हैं।वे निर्विरोध प्रखण्ड प्रमुख बनेंगे,जो,निश्चय ही इतिहास बनने वाला है।
अब इस पंचायत में विधायक के साथ प्रखण्ड प्रमुख का पद भी होगा,जिससे विकाश की केमेस्ट्री कुछ अलग ही अंदाज में होगी।
इसी कड़ी में शुक्रवार को पनटोका पंचायत के हाजमा टोला में पूर्व मुखिया सह नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य श्याम पटेल के दरवाजे पर एक अहम बैठक हुई ।जिसमें
रक्सौल प्रखंड के प्रमुख का चयन करने के लिए 19 नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य एकजुट हुए और सर्व सम्मति से श्याम पटेल को प्रमुख पद के लिए चुनने का निर्णय लिया।
इस मौके पर रक्सौल के दिग्गज राजनीतिज्ञों की उपस्थिति सियासी माहौल में हिलोरे ले रही थी।
पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सह जद यू वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भुवन पटेल, समाजसेवी जय नारायण सिंह, कांग्रेस नेता बृज भूषण पांडे के समक्ष यह सहमति बनी,जिसका इन्होंने स्वागत करते हुए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत के 19 नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य 19 सो पंचायत समिति सदस्य शामिल थे।
जिसमे हरनाही पंचायत के माजदा खातून,लौकरिया से कामेश्वर बैठा , बिरेंद्र शाह, मोहम्मद कैफ खा, साधु राम, परसौना तपसी छोटेलाल यादव, फुल नेशा खातून, मोहम्मद सोनू आलम, कैश खान, पलनवा जगधर से राम अवध सिंह, लक्ष्मीपुर लछुमानवा राम प्रसाद महतो,पुरन्दरा इंदु देवी,नाजमा खातून, सिसवा से सुरेश साह, नोनेयाडीह लालमति देवी, प्रभु साह, भेलाही से धनमंती देवी, पंटोका से शंभु दास आदि उपस्थित थे।
इस दौरान गणमान्य लोगों में जगत नारायण पटेल , मुखिया राम नारायण राय, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद नबी हसन, जफिर आलम, मुखिया पति अलख देव यादव, ओम प्रकाश पटेल समेत बड़ी संख्या में रक्सौल प्रखंड के गणमान्य लोग उपस्थित थे।जिन्होंने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और शुभकामनाएं दी।