Tuesday, November 26

जोनल रेलवे उपभोक्ता समिति के सदस्य डॉ० मनोज सिंह ने किया रक्सौल जंक्शन का निरीक्षण !

रक्सौल।(vor desk )।पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य डॉ० मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को रक्सौल जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के क्रम में उन्होंने यात्री सुविधाओं से संबंधित तमाम बिंदुओ पर रक्सौल जंक्शन के अधीक्षक अनिल सिंह से गहन पूछताछ की। इस क्रम में पाया कि (1) प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर सार्वजनिक शौचालय नहीं होने (2) पुराने फुट ओवरब्रिज को ठीक करने (3) परिसर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने (4) दानापुर को जाने वाली ट्रेन का समय उचित रखने (5) आर०ओ पेयजल अनुपलब्ध होने (6) मुजफ्फरपुर से नई ट्रेन सेवा शुरू करने (7) वाहन पार्किंग पर शुल्क चार्ट लगाने (8) लिफ्ट की व्यवस्था शुरू करने (9) निर्माणाधीन डीलक्स शौचालय अबतक शुरू नहीं होने (10) द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में शौचालय नहीं होने (11) बुक स्टॉल ढंग से रखने (12) दोनों समपार फाटकों पर ROB बनाने (13) परिसर पर वाई फाई सुचारू रूप से काम करने तथा (14) सवारी व मेल गाड़ियों का यूटिएस काउंटर टिकट सुनिश्चित करने को लेकर व्यापक चर्चा हुई।


इस बाबत डॉ० मनोज कुमार सिंह ने कहा की सीमावर्ती क्षेत्र के प्रमुख स्टेशन रक्सौल से मेरा विशेष लगाव है। इस जोन में रक्सौल जंक्शन पर यात्रियों को सम्पूर्ण सुविधाएं मिले, इसका पूर्ण ध्यान रखना है, यह मॉडल स्टेशन है। उन्होंने कहा कि यहां से जुड़े तमाम समस्याओं को वे आगामी 27 दिसंबर को होने वाले पूर्व मध्य रेल के बैठक में पुरजोर तरीके से उठाएंगे। इस अवसर पर प्रो० राजकिशोर सिंह, डॉ अवनीश सिंह प्रिंस, सुबोध कुमार, पुन्यदेव सहनी, सुनील सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, रणजीत कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!