Tuesday, November 26

अंतिम चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी,रक्सौल व रामगढ़वा प्रखण्ड में चुनाव आज


रक्सौल ( vor desk)।अनुमण्डल के रक्सौल व रामगढ़वा प्रखंड में ग्यारहवें चरण में रविवार को होनेवाले पंचायत चुनाव को भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।


इसकी जानकारी अनुमण्डल के अवर निर्वाची पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शाम पांच बजे तक संपन्न होगा। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में 144 निषेधाज्ञा लागू की गई है।

वहीं,रक्सौल के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सन्दीप सौरभ ने बताया कि प्रखण्ड में 129 पीसीसीपी मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।


साथ ही 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 4 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

1,13583 मतदाता 206 बूथों पर करेंगे मताधिकार का प्रयोग
रक्सौल। प्रखंड के तेरह पंचायतों के कुल 206 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 13 हजार 583 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इसकी जानकारी आरओ सह बीडीओ संदीप सौरव ने दी।
उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों के लिए कुल 1641 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।


इनमें मुखिया पद के लिए कुल 99, सरपंच पद के लिए 89, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 118 एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 973 तथा पंच पद के लिए 362 प्रत्याशी शामिल है। कुल 206 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें 192 मुख्य बूथ एवं 14 सहायक बूथ है। वहीं कुल 1 लाख 13 हजार 583 मतदाता है। इनमें 60,616 पुरुष व 52 960 महिला तथा 7 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है।

रामगढ़वा।

रामगढवा प्रखंड के 16पंचायत के लिए255 मतदान केंद्र बनाये गए हैं।इसमे 75341 पुरुष ,64970 महिला व 9तीसरी लिंगी यानी कुल 140320 मतदाता हैं,जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस चुनाव के लिए 133 पीसीसीपी ,16 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,5 जोनल मजिस्ट्रेट व 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!