रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल विधानसभा अंतर्गत विभिन्न जनसमस्याओं के निवारण हेतु क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा विधानसभा में लगातार आवाज उठाया जा रहा है।जिसे क्षेत्र में सकरात्मक माहौल है।
रक्सौल के मुख्य पथ समेत विभिन्न सड़को के बाद अब घोड़ासहन नहर पथ को ले कर विधानसभा में सवाल उठाया गया है।
विधायक श्री सिन्हा ने सदन में सवाल किया है कि क्या यह बात सही है कि रक्सौल शहर नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के पास अवस्थित है , जहाँ पर पर्यटकों का आवागमन होता रहता है?
क्या यह बात सही है कि रक्सौल शहर बीचों बीच घोड़ासहन कैनाल( घोड़ासहन नहर) बहती है?
उन्होंने पूछा है कि यदि उपर्युक्त खण्डों के उत्तर स्वीकारात्मक है तो क्या सरकार अंतर्राष्ट्रीय सीमा होने एवं पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए उक्त नहर के दोनों भाग ( शहर के सीमा भाग तक ) का सौन्दर्यीकरण कराने के विचार रखती है , यदि हाँ तो कब तक , नहीं तो क्यों ?
सदन में पूछे गए इस तारांकित प्रश्न को सकरात्मक लेते हुए बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा है कि इस बारे में पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से विभागीय पत्रांक 2039 दिनांक 1 दिसम्बर 2021 को पर्यटन विभाग द्वारा विहित प्रपत्र में पर्यटकों की संख्या ,भूखंड का पुरा विवरण ,अनापत्ति पत्र आदि की मांग की गई है।