रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे सफाई कर्मी विनोद ठाकुर मालगाड़ी के चपेट में आने से दर्दनाक हादसे का शिकार बन गए। इस हादसे में सफाई कर्मी विनोद ठाकुर का दो पैर और एक हाथ कट कर अलग हो गया, जबकि दूसरा हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। हादसे के बाद सफाई कर्मी को रक्सौल डंकन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।परिजनों ने बताया कि रोज सुबह की भांति विनोद अपने काम पर रक्सौल रेलवे स्टेशन पर सफाई करने के लिए गया था। जहाँ मालगाड़ी के चपेट में आने से दो पैर और एक हाथ कट गया, जबकि दूसरे हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। हादसा होने के बाद लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद दूसरे सफाई कर्मियों व रेल पुलिस -सुरक्षा बल जवानों ने उसे डंकन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पूछने पर जख्मी विनोद ठाकुर के छोटे भाई आमोद ठाकुर ने बताया कि इस घटना के बारे हमलोगों को सूचना मिली कि सफाई कर्मी विनोद ठाकुर का ट्रेन के चपेट में आने से उनका हाथ पैर कट कट गया हैं इस खबर को सुनते ही घर मे चीख पुखार मच गया।उन्होंने बताया कि शहर के वार्ड 20 मौजे मुहल्ला निवासी जख्मी विनोद ठाकुर को दो बच्चे और पत्नी है जिसमे एक लड़की शिवानी कुमारी 15 वर्ष लड़का सोनू कुमार 8 वर्ष का हैं ।उनके अलावा घर मे दूसरा कमाने वाला कोई नहीं है । रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर सफाई करने वाली एजेंसी एसएमसीएस के लिए सफाई का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं ।अब इस घटना से उनके परिवार और बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है ।उनकी पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। उनके पत्नी का कहना है कि हम लोगो का दिन कैसे कटेगा? जख्मी विनोद ठाकुर के परिजनों ने रेलवे विभाग से उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं लेकिन रेलवे अधिकारियों के तरफ से अभी तक ना कोई ठोस कदम उठाया गया है और इलाज हेतु सहायता राशि भी नही दिया गया है।स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने मांग की है कि रेलवे उचित आर्थिक सहयोग करे और परिजनों को नौकरी दे।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )