रक्सौल।(vor desk)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रामगढ़वा(पंटोका) के प्रांगण एवं सभी समवाय, सीमा चौकियों में भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारम्भ किया गया। यह अभियान 01 दिसम्बर से शुरू हो कर 15 दिसम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम के शुभारम्भ में कमाण्डेन्ट प्रियव्रत शर्मा द्वारा 47 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पंटोका हेडक्वार्टर में सभी बल कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी व सभी समवाय, सीमा चौकियों में समवाय कमांडर व चौकी इन्चार्ज ने स्वच्छता शपथ इस उद्देश्य के साथ दिलाई गई कि सभी 100 घंटे यानी हर सप्ताह 02 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे न कि गंदगी करेंगे न करने देंगे। और इसकी शुरुआत सर्वप्रथम अपने घर, मुहल्ले एवं गाँव से करेंगे और यह शपथ अन्य 100 व्यक्तियों से भी कराएँगे।
कार्यक्रम में एनेद्र मणि सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी अन्य अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट श्री शर्मा ने बताया कि महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमे सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना की थी। महात्मा गाँधी ने गुलामी के जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आजाद कराया तथा आम लोगो को सफाई के प्रति भी जागरूक किया था। कमांडेंट ने यह आश्वस्त किया की 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सभी बलकर्मी इस अभियान में अन्य लोगो को भी जोड़ने का प्रयास करेंगे और स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे। स्वच्छता के तरफ बढाया गया, सशस्त्र सीमा बल का यह कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।