बीरगंज।( vor desk )।भारत के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय महा बाणिज्य महादूतावास (वीरगंज )ने एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के मौके पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया। नेपाल रेड क्रॉस वीरगंज कार्यालय के द्वारा रक्तदान शिविर का संचालन किया। जिसमें भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्त दान किया।
इस दौरान महाबाणिज्य दूत नीतेश कुमार ने कहा किरक्तदान जीवन दान है। महा बाणिज्य महादूतावास के अधिकारी तथा कर्मचारी रक्तदान को अभिप्रेरित तथा रक्तदान संबंधी जनचेतना फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
महाबाणिज्य दूत श्री कुमार ने रक्तदान शिविर में सक्रिय योगदान हेतु नेपाल रेड क्रॉस वीरगंज के प्रतिनिधि तथा दूतावास के सदस्यों को उनके अमूल्य योगदान की सराहना की है।