भाई रणजीत के आंदोलन को दबाने के बजाए हल ढूंढे प्रशासन, वरना होगा आंदोलन:रामबाबू

केंद्र व राज्य में एनडीए सरकार, फिर भी जन प्रतिनिधि कर रहे उपेक्षा: सुनील कुशवाहा
रक्सौल।( vor desk )। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेतृत्व मे गुरुवार को केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ क्षेत्रीय सांसद डॉ0 संजय जायसवाल का पुतला फूंका गया।इसमे महागठबंधन के नेता गण शामिल थे। कांग्रेस नेता राम बाबू यादव व रालोसपा नेता सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन रक्सौल की जनसमस्याओं को लेकर लगातार 10 दिनों से आंदोलनरत रंजीत सिंह के समर्थन में किया गया।हालांकि,इस दौरान मुख्य मंत्री व सांसद की तस्वीर युक्त पुतला देखा गया।परन्तु विधायक का पुतला दृष्टिगोचर नही था।लेकिन,नेताओं द्वारा तीनों के पुतला दहन की घोषणा की गई।इस दौरान आरोप लगाया गया कि केंद्र और राज्य की सरकार रक्सौल की उपेक्षा कर रही है।जन समस्याओं को नजरन्दाज कर रही है। यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसकी सुध लेने को तैयार नही है।यहाँ के जनप्रतिनिधि के द्वारा जनता की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

रणजीत सिंह के आंदोलन का समर्थन करते हुए रालोसपा के छात्र इकाई के प्रदेश सचिव सुनील कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में केंद्र व राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा। आरोप लगाया कि पहले यहाँ के जनप्रतिनिधियों का कहना था कि केंद्र व राज्य में अलग अलग सरकार है।इसीलिए काम नही हो रहा। लेकिन अब केंद्र व राज्य में भाजपा गठबंधन की एनडीए सरकार है। फिर भी बहाना बनाया जा रहा है और रक्सौल की जनता की आंखों में धूल झोंक जा रहा है।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे रालोसपा नेता सुनील कुशवाहा ने ये चेतावनी भी दिया कि रक्सौल की उपेक्षा अब किसी भी किम्मत पर बर्दास्त नही की जाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधि होश में आ जाये,अगर ऐसे ही उपेक्षा होता रहेगा तो रालोसपा पूरे बिहार में आंदोलन करेगी ।इस कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा कि भाई रणजीत सिंह की मांग व आंदोलन जायज है।आंदोलन को दबाने के बजाए समाधान ढूंढा जाए।इस दौरान राजद अध्यक्ष काबिल यादव,विवेक गुप्ता,राजन कुशवाहा,ओम जी,राहुल कुमार,अमलेश श्रीवास्तव,पवन तिवारी,आफताब आलम,सरपंच विष्णु राम,राकेश कुमार ,अजित सिंह उर्फ लड्डू जी,रवि मस्करा,गुड्डू यादव आदि ने भी कहा कि जरूरत पड़ी तो हम आंदोलन से पीछे नही हटेंगे।

