रक्सौल।( vor desk )।क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने मंगलवार को शहर स्थित डंकन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ओपीडी, एक्सरे कक्ष, बल्ड बैंक और अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी अस्पताल प्रबन्धक डॉ माइकल से लिया।साथ ही मरीजों के रहने के लिए निर्मित धर्मशाला का भी निरीक्षण किया।







अस्पताल में निरीक्षण के बाद विधायक श्री सिन्हा ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था के साथ गंदे बेडशीट को बदलने के साथ ही अस्पताल में डाक्टरों की संख्या बढ़ाने और दवाइयों की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय उर्फ भगत जी और डंकन के स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।