रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के बुनियादी समस्याओं से जुड़े विषयों को लेकर विगत 9 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह के आंदोलन में आम लोगों की सहभागिता तथा समस्याओं के निदान के संदर्भ में युवाओं की टीम ने शहर के विभिन्न निजी विद्यालयों में जाकर संपर्क किया और वहां के छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम के प्रति जनजागरण हेतु भाग लेने की अपील की। इस दौरान अनेको विद्यालयों ने हामी भरी और इस आंदोलन में पूर्ण सहभागी होने का आश्वासन दिया। गुरुवार को विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर परिभ्रमण कर शहरवासियों को जागरूक करने के साथ साथ आंदोलन के प्रति अपना समर्थन का प्रदर्शन किया जाना है।
इधर,रणजीत सिंह के आमरण अनशन से स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है।पीएचसी के मेडिकल टीम ने जांच के बाद चिंता जताई।डॉ0 अमित कुमार ने जांच के बाद आहार व पेय की नितांत आवश्यक्ता जताई।इस दौरान बीपी 87/61 व पल्स 81 व श्वास गति 18 था।बावजूद,रणजीत सिंह ने अस्पताल जाने व आहार लेने से इनकार कर दिया।उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी करने की पहल नही होती, आमरण अनशन जारी रहेगा।इधर, लगातार दवाब बनाने का क्रम चलता रहा।इसमे नगर परिषद की टीम मान मनौव्वल में लगी रही।